AGS Transact Tech Shares Listing: पेमेंट सॉल्यूशन कंपनी एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज (AGS Transact Technologies) के शेयरों की लिस्टिंग आज बीएसई पर प्रीमियम के साथ होने से चूक गई. एजीएस ट्रांजैक्ट के शेयर बीएसई पर 176 रुपये पर लिस्ट हुए हैं. कंपनी के इश्यू प्राइस 175 रुपये के मुकाबले आज शेयरों की लिस्टिंग 176 रुपये पर हुई है.
क्या था आईपीओ का इश्यू प्राइस
एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज साल 2022 का पहला आईपीओ था और कंपनी ने आईपीओ के जरिए बाजार से 680 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया था. कंपनी के शेयरों के लिए आईपीओ में 166-175 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था.
कितना सब्सक्राइब हुआ था इश्यू
AGS Transact Tech IPO में 19 जनवरी से निवेशकों ने आवेदन किया था और 21 जनवरी तक निवेशक इस आईपीओ में पैसा लगा सकते थे. एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और ये कुल 7.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इसमें गैर-संस्थागत निवेशकों ने 25.61 गुना सब्सक्राइब कराया था.
680 करोड़ रुपये का था IPO
एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज ने आईपीओ के जरिए बाजार से 680 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई थी जो पहले 800 करोड़ रुपये थी. एजीएस ट्रांजेक्ट टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के लिए 166-175 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था और इसमें 85 शेयर का एक लॉट साइज था. एक लॉट के आईपीओ के लिए अधिकतम 14,875 रुपये खर्च करने थे. निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदक कर सकते थे.
ये भी पढ़ें
Stock Market Opening: बजट से पहले शेयर बाजार में उछाल, निफ्टी 17300 के ऊपर, सेंसेक्स 58,000 के पार