Stitched Textiles IPO: अहमदाबाद बेस्ड Stitched Textiles लेकर आ रही आईपीओ, सेबी से मांगी मंजूरी
Stitched Textiles IPO Update: ड्राफ्ट पेपर के मुताबिक Stitched Textiles IPO में 75% कोटा संस्थागत निवेशकों के लिए 15 फीसदी एचएनआई के लिए और 10 फीसदी कोटा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है.
Stitched Textiles IPO: स्टिच्ड टेक्सटाइल्स ( Stitched Textiles) आईपीओ ( Initial Public Offering) लाने की तैयारी में है. कंपनी ने आईपीओ लाने के लिए शेयर बाजार ( Stock Market) के रेग्युलेटर सेबी ( Securities Exchange Board Of India) के पास ड्रॉफ्ट ( DRHP) पेपर दाखिल कर दिया है. स्टिच्ड टेक्सटाइल्स ( Stitched Textiles) आईपीओ के लिए कैपिटल मार्केट से 200 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है.
रिटेल बिजनेस के विस्तार की तैयारी
अहमदाबाद बेस्ड स्टिच्ड टेक्सटाइल्स ( Stitched Textiles) फ्लैगशिप ब्रांड बार्सिलोना (Barcelona) के नाम से अर्फोडेबल प्राइस रेंज वाली फैशन प्रोडक्ट बेचती है. खासतौर से शर्ट्स, ट्राउजर, टी-शर्ट्स, डेनिमस सूट, ब्लेजरर्स, के अलावा कई दूसरे गार्मेंट्स के मैन्युफैकचरिंग करती है. कंपनी के मुताबिक आईपीओ ( Initial Public Offering) के जरिए जुटाये जाने वाले रकम से रिटेल बिजनेस का विस्तार किया जाएगा. कंपनी 130 एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट्स खोलने की तैयारी में है.
10 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए
ड्राफ्ट पेपर के मुताबिक स्टिच्ड टेक्सटाइल्स ( Stitched Textiles) आईपीओ में 75 फीसदी कोटा संस्थागत निवेशकों ( Institutional Investors) के लिए 15 फीसदी एचएनआई (HNI) के लिए और 10 फीसदी कोटा रिटेल निवेशकों ( Retail Investors) के लिए रिजर्व रखा गया है. कंपनी ने Finshore Management Services को बुक मैनेजर और Bigshare Services को रजिस्टार नियुक्त किया है.
ये भी पढ़ें