Air Asia Free Flight Ticket Offer: एयरएशिया (Air Asia) देश में अपनी बड़ी वापसी का जश्न मना रही है. अगर आप देश में एयर टूर प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काफी अच्छी है. आप भी फ्री में हवाई यात्रा कर सकते हैं. घरेलू बजट एयरलाइन कंपनी एयर एशिया (Air Asia) ने ऐलान कर दिया हैं. कंपनी ने 50 लाख सीट्स के लिए मुफ्त टिकट की बिक्री कर रही है. इसके लिए बुकिंग 19 सितंबर से शुरूआत हो गई है.


फ्री सीट्स अभियान 
एयरएशिया के ग्रुप चीफ कमर्शियल ऑफिसर (AirAsia Group Chief Commercial Officer) कैरन चैन का कहना हैं कि, हम अपने यात्रियों को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने अब तक के सबसे बड़े फ्री सीट्स अभियान में हमारा बढ़ चढ़ कर योगदान दिया है. हमने अपने बहुत से पसंदीदा मार्गों को फिर से शुरू किया है. 


ये हैं ऑफर
कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के चलते कई एयरलाइन कंपनियां घाटे में चल रही थी, लेकिन अब जब स्थिति काफी ठीक हो गई है. आज लोग ट्रैवल करना पसंद कर रहे हैं. एयरलाइन कंपनियां अपने प्री-कोविड के लेवल पर पहुंच गई हैं. अब अपने जोरदार वापसी का कंपनी जश्न मना रही है. कंपनी ने 5 मिलियन यानी 50 लाख मुफ्त सीटों की बिक्री शुरू की है. इसके लिए बुकिंग 19 सितंबर से शुरू हो गई है और 25 सितंबर तक चलेगी.


नए साल के लिए हैं प्लान 
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, बजट एयरलाइन कंपनी एयरएशिया के शानदार ऑफर में आप 19 सितंबर से 25 सितंबर तक बुकिंग कराते हैं तो आप अगले साल 1 जनवरी 2023 से 28 अक्टूबर 2023 के बीच यात्रा कर सकेंगे. 


ऐसे करें बुकिंग 
एयरएशिया का 50 लाख मुफ्त सीटों की बिक्री की पेशकश इसकी वेबसाइट के साथ-साथ ऐप पर भी उपलब्ध है. आप एयरएशिया सुपर ऐप या वेबसाइट पर 'फ्लाइट्स-Flights' आइकन पर क्लिक करके इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.


इन रूट्स पर मिलेंगी फ्लाइट
इस ऑफर के तहत आप कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन के लिए टिकट बुक करा सकते हैं. इसमें बैंकॉक (Suvarnabhumi)  से क्राबी और फुकेत के लिए डायरेक्ट फ्लाइट है. साथ ही बैंकॉक (Don Mueang) से चियांग माई, सकोन के लिए सीधी उड़ान शामिल हैं. नकोर्न, नकोर्न श्रीथमरत, क्राबी, फुकेत, ​​न्हा ट्रांग, लुआंग प्राबांग, मांडले, नोम पेन्ह, पिनांग, और कई अन्य रूट्स पर भी फ्लाइट शामिल हैं. 


ये भी पढ़ें-


Patanjali Share: पतंजलि फूड्स के शेयर ने 3 साल में दिया 4 गुना रिटर्न, बाजार पूंजीकरण 50 हजार करोड़ के पार


RBI New Circular: अर्बन कोऑपरेटिव बैंकों को नियुक्त करने होंगे चीफ कंप्लायंस ऑफिसर, RBI ने दिया निर्देश