Air Asia ने कर्मचारियों की अप्रैल महीने की सैलरी में 20 फीसदी कटौती की-सूत्र
सूत्रों से इस बात की जानकारी मिली है कि एयर एशिया ने अप्रैल माह के लिए अपने कर्मचारियों की सैलरी में 20 फीसदी की कटौती करने का फैसला लिया है.
![Air Asia ने कर्मचारियों की अप्रैल महीने की सैलरी में 20 फीसदी कटौती की-सूत्र Air Asia Cut 20 percent salary of its employee according to sources Air Asia ने कर्मचारियों की अप्रैल महीने की सैलरी में 20 फीसदी कटौती की-सूत्र](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/27082858/Air-Asia.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः कोरोना वायरस के कारण बनी स्थितियों के कारण जिन सेक्टर्स को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है उनमें एविएशन सेक्टर का भी नाम है. एयरलाइन कंपनियां भारी घाटे से जूझ रही हैं और रेवेन्यू नहीं आने के चलते कड़े फैसले ले रही हैं. अब इसी कड़ी में एयर एशिया इंडिया का नाम जुड़ गया है जिसने अपने कर्मचारियों की अप्रैल महीने की सैलरी में कटौती करने का फैसला लिया है.
एयर एशिया इंडिया ने अप्रैल महीने के लिए अपने सीनियर मैनेजमेंट की सैलरी में 20 फीसदी की कटौती करने का फैसला लिया है. सूत्रों के मुताबिक ये जानकारी मिली है. हालांकि बताया जा रहा है कि जिन कर्मचारियों की सैलरी 50,000 रुपये या उससे कम है वो इस वेतन कटौती के दायरे में नहीं आएंगे.
एयर एशिया के सीनियर मैनेजमेंट के वेतन में 20 फीसदी की कटौती तो होगी ही, इसके साथ ही दूसरी कैटेगरी में आने वाले ऑफिसर्स की सैलरी में पद में वरिष्ठता के आधार पर क्रमशः 17 फीसदी, 13 फीसदी और 7 प्रतिशत की कटौती की जाएगी.
हालांकि एयर एशिया के प्रवक्ता ने इस बारे में कोई आधिकारिक टिप्पणी करने से और जानकारी देने से मना कर दिया है लेकिन सूत्रों के मुताबिक ये खबर बताई जा रही है.
बता दें कि एयर एशिया का मुख्यालय बेंगलुरु में है और ये एक बजट एयरलाइन है. एयर एशिया से पहले स्पाइसजेट और इंडिगो जैसी एयरलाइंस भी कर्मचारियों की सैलरी में कुछ फीसदी कटौती और कुछ कर्मचारियों को बिना वेतन छुट्टी पर भेजे जाने जैसे फैसले ले चुकी हैं.
3 मई तक जारी है लॉकडाउन देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी है, पहले लॉकडाउन के लिए 21 अप्रैल तक का समय निर्धारित किया गया था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के नियंत्रित नहीं होते दिखने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. सभी एयरलाइंस को स्पष्ट निर्देश हैं कि वो अभी फ्लइट टिकटों की बुकिंग न करें.
ये भी पढ़ें वित्त मंत्रालय ने की सरकारी बैंकों की सराहना, कर्मचारियों को मिलेगा 20 लाख रूपये तक का बीमा सुरक्षा कोरोना: कच्चे तेल का अंतरराष्ट्रीय बाजार गहरे संकट में, WTI का भाव गिरकर 0 डॉलर प्रति बैरल पहुंचाट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)