एयर एशिया इंडिया ने पायलटों की मई और जून की सैलरी काटी, 40 फीसदी तक कटौती की
एयर एशिया इंडिया ने पायलटों के मई और जून की सैलरी में 40 फीसदी तक कटौती कर दी है.
नई दिल्लीः सस्ती उड़ान सेवा देने वाली कंपनी एयरएशिया इंडिया ने अपने पायलटों के मई एवं जून के वेतन में औसतन 40 प्रतिशत तक की कटौती की है.
विमानन कंपनी से जुड़े सूत्रों ने कहा कि हालांकि प्रबंधन के वरिष्ठ कर्मचारियों और अन्य श्रेणी के कर्मचारियों के वेतन में कटौती अप्रैल के स्तर पर ही रही. अप्रैल में वरिष्ठ प्रबंधन अधिकारियों के वेतन में 20 प्रतिशत की कटौती की गयी थी. जबकि अन्य श्रेणियों के कर्मचारियों के वेतन में सात से 17 प्रतिशत तक कटौती की गयी थी.
हालांकि इस वेतन कटौती से 50,000 रुपये प्रति माह या उससे कम वेतन पाने वाले कर्मचारियों को छोड़ दिया गया.
एयरएशिया इंडिया में टाटा समूह और एयरएशिया इंवेस्टमेंट लिमिटेड की हिस्सेदारी है. कंपनी के भारत में करीब 2500 कर्मचारी हैं जिनमें से 600 करीब पायलट हैं.
सूत्र ने कहा कि पहले एक पायलट को 70 घंटे के उड़ान समय के हिसाब से वेतन दिया जाता था. इसे घटाकर 20 घंटे कर दिया गया है. इससे एक सहायक पायलट (फर्स्ट ऑफिसर) का वेतन एक लाख चालीस हजार रुपये से घटकर 40,000 रुपये प्रति माह रह गया है. जबकि मुख्य पायलट (कैप्टन) का वेतन 3.45 लाख रुपये से घटकर एक लाख रुपये प्रति माह रह गया है.
बता दें कि इससे पहले और भी कई एयरलाइन कंपनियां अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती कर चुकी हैं. देश में कोरोना वायरस के चलते जारी संकटकाल में कई एयरलाइन कंपनियां इस तरह के फैसले ले चुकी हैं.
हाल ही में 25 मई से घरेलू उड़ान सेवाएं शुरू हो चुकी हैं जो कि दो महीने से बंद थीं. इसके लिए सरकार ने कई गाइडलाइंस भी जारी की थी.
ये भी पढ़ें
बाजार में तेजी पर क्लोजिंगः सेंसेक्स 284 अंक ऊपर चढ़कर 34,109 पर, निफ्टी 10,000 के पार बंद