Air Asia Flight Ticket: अगर आपका भी आने वाले दिनों में फ्लाइट से सफर करने का प्लान है या फिर आपको कहीं जाने के लिए टिकट बुकिंग करानी है तो एयर एशिया आपके लिए खास ऑफर लेकर आया है, जिसमें आपको फ्लाइट टिकट बुकिंग पर पूरे 50 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल रहा है. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे और कहां से बुकिंग कराने पर इसका फायदा ले सकते हैं.
30 जून तक ले सकते हैं ऑफर का फायदा
बता दें यह ऑफर आपको टाटा ग्रुप के नए सुपर ऐप टाटा न्यू पर मिल रहा है. अगर आप इस ऐप के जरिए बुकिंग करते हैं तो ही आपको यह डिस्काउंट मिलेगा. इस ऑफर का फायदा आप 30 जून 2022 तक ले सकते हैं. तो अभी आपके पास पूरा एक महीने से भी ज्यादा का समय है.
30 सितंबर तक के लिए करा सकते हैं बुकिंग
आप इस ऑफर के तहत 30 सितंबर तक फ्लाइट की टिकट बुक करा सकते हैं. यानी सितंबर तक आपका कहीं जाने का प्लान है तो आप एडवांस टिकट करा के 50 फीसदी के डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं.
रिवॉर्ड प्वाइंट का भी मिलेगा फायदा
इसके अलावा एयरलाइन ग्राहकों को बुकिंग पर रिवॉर्ड प्वाइंट का भी फायदा दे रही है. इन रिवॉर्ड प्वाइंट्स का इस्तेमाल आप शॉपिंग में कर सकते हैं.
एक ही ऐप में मिलेंगे सभी ब्रांड्स
आपको बता दें यह टाटा का नया सुपर ऐप है. इस ऐप में आपको टाटा के सभी ब्रांड्स एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल जाएंगे.
कौन-कौन से हैं टाटा के ब्रांड्स?
टाटा के ब्रांड्स की बात करें तो इसमें आपको बिगबास्केट, क्रोमा, टाटा 1 एमजी, टाटा क्लिक, टाटा प्ले, वेस्टसाइड, क्यूमिन, स्टारबक्स, एयर एशिया और IHCL समेत सभी ब्रांड्स एक में ही मिल जाएंगे.
यह भी पढ़ें:
Axis Bank: बैंक में खाता रखने वालों के लिए बड़ा झटका, 1 जून से हो रहे कई बदलाव, खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे