नई दिल्लीः एयरलाइन कंपनी एयर एशिया इंडिया ने जेट एयरवेज, एयर इंडिया, गो एयर, स्पाइजडेट और इंडिगो की तर्ज पर सस्ते हवाई टिकटों का ऑफर निकाल दिया है. एयर एशिया ने 2017 अर्ली बर्ड सेल ऑफर और नेटवर्क स्पेशल लो फेयर्स के तहत सिर्फ 99 रुपये में चुनिंदा रूट्स पर सस्ते हवाई टिकट का ऑफर निकाला है. एयर एशिया यात्रियों के लिए एक शानदार ऑफर के तहत मात्र 99 रुपए में हवाई सफर कराने का वादा कर रही है.


दरअसल, एयरएशिया इंडिया ने देश भर में मौजूद अपने नेटवर्क स्पेशल लो फेयर्स का ऐलान किया है. इस स्पेशल फेयर की शुरुआती कीमत 99 रुपये है. खास ऑफर का फायदा उठाने के लिए 16 जनवरी 2017 से 22 जनवरी 2017 के बीच टिकट बुक कराएं. इस ऑफर के तहत आप 1 मई 2017 से 6 फरवरी 2018 के बीच ट्रैवल कर पाएंगे.



2017 अर्ली बर्ड सेल की पेशकश के तहत महज 407 रुपये में हवाई सफर किया जा सकता है. आपको इसके लिए 22 जनवरी तक टिकट बुकिंग करानी होगी. कंपनी के ओर से दिए गए इस ऑफर के तहत 1 मई 2017 से 6 फरवरी 2018 तक यात्रा की जा सकती है. इस ऑफर के तहत 407 रुपये की टिकट इम्फाल से गुवाहाटी तक के लिए निकाली गई है.


एशिया इंडिया ने 2017 अर्ली बर्ड सेल के तहत गोवा से हैदराबाद 877 रुपये, हैदराबाद से बंग्लुरु 938 रुपये, जयपुर से पुणे 2516 रुपये, पुणे से बंगलुरु 821 रुपये और बंग्लुरु से हैदराबाद 663 रुपये में टिकट के ऑफर निकाले हैं. एयर एशिया ने इस ऑफर की पेशकश नए साल में


जेट एयरवेज, एयर इंडिया, गो एयर, स्पाइजडेट और इंडिगो ने भी हाल ही के दिनों में इस तरह के ऑफर्स दिए हैं. फिलहाल अगर आपके रूट पर ऑफर है तो इस मौके को चूके नां और बेहद सस्ते में एयर ट्रैवल का सपना पूरा कर लें.