AIR ASIA का सस्ते टिकटों का ऑफरः 1099 रुपये में हवाई उड़ान का दे रही है मौका
![AIR ASIA का सस्ते टिकटों का ऑफरः 1099 रुपये में हवाई उड़ान का दे रही है मौका Air Asia Presents Cheap Tickets Offer For Local Routes AIR ASIA का सस्ते टिकटों का ऑफरः 1099 रुपये में हवाई उड़ान का दे रही है मौका](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/06/03191310/AirAsia-India-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः गर्मियों की छुट्टियों में कहीं जाना है तो अभी भी आपके पास सस्ती हवाई यात्रा करने का एक मौका आ गया है. मलेशियाई बजट एयरलाइन ग्रुप की एयरलाइन एयरएशिया ने आज सस्ते हवाई टिकटों का ऑफर निकाल दिया है. एयरएशिया का भारतीय जॉइट वेंचर एयर एशिया इंडिया ने घरेलू रूट्स के लिए न्यूतनम किराया 1099 रुपये और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए न्यूनतम किराया 2999 रुपये रखा है. एयर एशिया ने ये ऑफर सीमित अवधि के लिए निकाले हैं जिसमें पैसेंजर्स रियायती किरायों पर हवाई उड़ान का मजा ले सकते हैं.
एयरएशिया ने आज अपने ऑफर के तहत यात्रियों के लिए अब एयर एशिया इंडिया से बेंगलुरू, नई दिल्ली, हैदराबाद, कोच्चि, गोवा, श्रीनगर, रांची, कोलकाता जैसे घरेलू डेस्टिनेशन के लिए कम से कम 1099 रुपये किराये का ऑफर निकाला है. सस्ते टिकटों के इस ऑफर के तहत 4 जून से 11 जून तक टिकट 15 जनवरी, 2018 और 28 अगस्त, 2018 के बीच की हवाई यात्रा के लिए बुक कराये जा सकते हैं.
एयरएशिया इंडिया फिलहाल अपने दस ए-320 विमान के बेड़े के मार्फत से बेंगलुरू, कोच्चि, गोवा, जयपुर, चंडीगढ़, पुणे, नयी दिल्ली, गुवाहाटी, इंफाल, विशाखापट्टनम, हैदराबाद, श्रीनगर और बागडोगरा, कोलकाता और रांची के लिए उडान भरती है. यात्रियों को एशिया, आस्ट्रेलिया और अन्य देशों में 120 से अधिक स्थानों को जोड़ेगा. किराया बस एक यात्रा के लिए होगा और उसमें विमान किराया समेत सभी शुल्क शामिल होंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)