नई दिल्लीः कोरोना वायरस के असर के चलते दुनियाभर में हवाई यातायात लगभग ठप है और इसके साथ ही एयरलाइंस कंपनियों के लिए भारी मुसीबत खड़ी हो गई है. भारत में भी एयरलाइंस कंपनियों की हालत खस्ता है और अब इसके असर से एयर डेक्कन ने अपना कामकाज अगले आदेश तक बंद कर दिया है और कर्मचारियों को बिना वेतन छुट्टी पर भेज दिया है.
रविवार को दी गई इस जानकारी में एयर डेक्कन ने कहा है कि वो अपना परिचालन अनिश्चितकाल के लिए बंद कर रही है और उसके कर्मचारियों को बिना वेतन के छुट्टी पर भेज रही है. कंपनी ने अपने कर्मचारियों को लिखे पत्र में कहा है कि मौजूदा घरेलू और ग्लोबल स्थितियां बेहद विपरीत हैं.
एयर डेक्कन के सीईओ अरुण कुमार सिंह ने एंप्लाइज को भेजे ई-मेल में कहा कि मौजूदा घरेलू और वैश्विक मामलों की वजह से डीजीसीए ने 14 अप्रैल तक सभी कमर्शियल उड़ानें बंद करने का निर्देश दिया है. ऐसे में एयर डेक्कन के पास अगले नोटिस तक अपना कामकाज बंद करने के अलावा कोई चारा नहीं है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारी मन से मुझे यह सूचित करना पड़ रहा है कि एयर डेक्कन के सभी स्थायी, अस्थायी और ठेका कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से बिना वेतन के छुट्टी पर भेजा जा रहा है.
अरुण सिंह ने ये भी कहा कि अगले हफ्ते कंपनी के अलग-अलग डिपार्टमेंट के प्रमुखों के साथ बैठक होगी और इसमें चुनिंदा अधिकारयों की सेवा बहाल किए रखने पर फैसला होगा जिससे जब स्थितियां सामान्य हो जाएं तो कंपनी के फ्लाइट ऑपरेशन्स के लिए स्थिति अनुकूल होते ही उड़ान सेवाएं बहाल की जा सकें.
एयर डेक्कन
एयर डेक्कन पश्चिम भारत में ऑपरेशनल उड़ान कंपनी है और इसके पास 4 विमान हैं. कंपनी का मुख्य फ्लाइट ऑपरेशन गुजरात से होता है.
ये भी पढ़ें
इस हफ्ते शेयर बाजार में सिर्फ तीन दिन होगी ट्रेडिंग, आज महावीर जयंती की छुट्टी
कोरोना वायरस: IMF ने कहा- दुनिया इस वक्त 2008 की मंदी से भी बड़े वित्तीय संकट में