सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने एविएशन सिक्योरिटी फी में बढ़ोतरी का फैसला किया है. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान, दोनों में एविएशन सिक्योरिटी फीस में बढ़ोतरी होगी. इससे विमान यात्रा थोड़ी महंगी हो जाएगी. इससे एक सितंबर से विमान किराये महंगे हो  सकते हैं. अधिकारियों के मुताबिक घरेलू उड़ानों में एविएशन सिक्योरिटी फीस बढ़ कर अब 160 रुपये हो जाएगी वहीं. अंतराष्ट्रीय उड़ानों में यह बढ़ कर 5.2 डॉलर हो जाएगी.


हवाईअड्डों की सुरक्षा में खर्च होती है एविएशन सिक्योरिटी फीस


एयरलाइंस ग्राहक की ओर से टिकट बुकिंग के दौरान एविएशन सिक्योरिटी फीस वसूलती हैं और इसे सरकार को सौंप देती हैं. एविएशन सिक्योरिटी फीस का इस्तेमाल देश भर में हवाईअड्डों की सुरक्षा के लिए होता है. एविएशन मिनिस्ट्री ने पिछले साल भी यह फीस बढ़ाई थी. 7 जून, 2019 को मंत्रालय ने कहा था कि घरेलू पैसेंजरों से एविएशन सिक्योरिटी फीस के तौर पर  130 रुपये की जगह 150 रुपये लिया जाएगा. इसी तरह अंतरराष्ट्रीय पैसेंजरों को 1 जुलाई, 2019 से एविएशन सिक्योरिटी फीस के तौर पर 3.25 डॉलर के बजाय 4.85 डॉलर देना होगा.


लॉकडाउन से एयरलाइंस कंपनियों की कमाई पर पड़ी मार


कोरोनावायरस संक्रमण रोकने के लिए लगने वाले लॉकडाउन की वजह से एयर ट्रैवल भी सीमित कर दिया है. इससे एयरलाइंस  की कमाई पर बहुत ज्यादा असर पड़ा है. कोरोनावायरस संक्रमण का सबसे ज्यादा असर ट्रैवल, टूरिज्म और एविएशन सेक्टर पर पड़ा है. 25 मार्च को लॉकडाउन  लागू होने के दो महीने बाद 25 मई को डोमिस्टिक फ्लाइट्स में पैसेंजरों को यात्रा की इजाजत दी गई थी. फिर भी विमानों की आधी सीटें खाली जा रही थीं. हालांकि अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स 23 मार्च से ही बंद कर दी गई थीं. वैसे डीजीसीए की इजाजत के साथ विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को परमिशन दी  गई है.


UPI का करते हैं इस्तेमाल, तो फ्रॉड करने वालों के इन तरीकों से रहें सावधान


आधार कार्ड को बेहद आसान तरीके से करें लॉक और अनलॉक, ये है पूरा प्रोसेस