Air Fare Price Drop: हवाई किराये में पिछले कुछ समय से गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में संभावना है कि घरेलू उड़ानों पर किराया और सस्‍ता हो सकता है. दक्षिण-पश्चिमी मानसूनी हवाओं ने कम हवाई यात्रा के मौसम की शुरुआत का संकेत दिया है. हालांकि भारत के घरेलू यात्री यातायात में बहुत ज्‍यादा गिरावट नहीं हुई है और अभी भी 4 लाख से ज्‍यादा हैं, लेकिन मांग आपूर्ति में बदलाव होने की उम्‍मीद है. 


इतना कम हुआ दिल्‍ली से मुंबई के बीच किराया 


दिल्‍ली से मुंबई तक हवाई सफर के लिए हवाई किराये में कमी आई है. मई के अंतिम सप्‍ताह और जून की शुरुआत में दिल्‍ली से मुंबई के बीच सबसे सस्‍ता किराया 19000 रुपये से शुरू था, जो एकतरफा और नॉन स्‍टॉप उड़ान के लिए था. वहीं दिल्‍ली से दुबई के लिए किराया 14 हजार रुपये थे. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के हस्‍तक्षेप के बाद उस मार्ग पर किराया घटकर 18,000 रुपये और एक सप्‍ताह के बाद किराया घटकर 14,000 रुपये हो गया था. वहीं गुरुवार को दिल्ली-मुंबई के सबसे सस्ते टिकट की कीमत 4,500 रुपये थी. 


अन्‍य जगहों के लिए भी सस्‍ता किराया 


दिल्‍ली से मुंबई के अलावा अन्‍य जगहों का किराया भी घटा है. मुंबई से कोच्चि के लिए नॉन स्‍टॉप 24 घंटे से पहले टिकट बुक करने पर किराया 4000 रुपये है. पिछले महीने इस रूट पर सबसे सस्‍ता किराया 20 हजार रुपये था. 


मई के दौरान रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंचा हवाई किराया 


मई की शुरुआत में गो फर्स्‍ट से उड़ानें निलंबित करने के बाद मंत्रालय की ओर से सभी एयरलाइंस को उड़ानें बढ़ाने की मंजूरी दी गई थी. एयरलाइन को हर सप्‍ताह में 1,538 उड़ानें संचालित करने की अनुमति दी गई थी. इसके बाद कुछ घरेलू मार्गों पर हवाई किराया तेजी से बढ़ा और यह मई के आखिरी सप्‍ताह और जून की शुरुआत में रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंच गए. 


इस रूट पर सबसे ज्‍यादा बढ़ा किराया 


लेह और श्रीनगर की उड़ानो पर हवाई किराया मई और जून के दौरान सबसे ज्‍यादा बढ़ा था. नॉन स्‍टॉप उड़ान पर सबसे सस्‍ता दिल्‍ली से लेह के लिए मौजूदा समय में किराया 15 हजार रुपये है, पिछले महीने ये 23 हजार रुपये थी. 


ये भी पढ़ें 


Mutual Funds Stocks: सेबी की बोर्ड बैठक में टला म्यूचुअल फंड के फीस पर फैसला, तो 15 फीसदी तक दौड़े एएमसी स्टॉक्स