Air India Aircraft Refurbishment: एयर इंडिया (Air India) को लेकर बड़ी खबर आ रही है. किसी समय कर्ज में डूबी कंपनी एयर इंडिया के टाटा ग्रुप (Tata Group) में आते ही दिन पलट गए हैं. एयर इंडिया अब दिन प्रतिदिन बेहतर सर्विस देने के मामले में जनता के बीच अपनी अलग पहचान बना रही है, साथ ही अपने नाम को और मजबूत करने में जुटी हुई है. कंपनी अपने वाइड बॉडी एयरक्राफ्टों को माडर्न बनाने जा रही है. इसके एयरक्राफ्टों के इंटीरियर्स को आधुनिक रूप से तैयार किया जाएगा. जिसके लिए कंपनी 400 मिलियन डॉलर लगभग 3300 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च करने की योजना है. 


ये होगा बदलाव 


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एयर इंडिया के 27 बोइंग बी-787-8 और 13 बी 777 एयरक्राफ्ट के इंटीरियर को बदला जाएगा. माडर्नाइजेशन के काम में मौजूदा केबिन इंटीरियर्स का कायापलट किया जाएगा. पुरानी सीटों को बदलकर आधुनिक सीटें लगाई जाएगी. जिससे इंटरनेशनल रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी नहीं हो. वह आराम दायक सफर का आनंद ले सके. केबिन इंटीरियर डिजाइन के लिए लंदन की प्रमुख उत्पाद डिजाइन कंपनियों, जेपीए डिजाइन और ट्रेंड वर्क्स को शामिल किया गया है. माडर्नाइजेशन की यह प्रक्रिया साल 2024 के मध्य तक पूरी करने का टारगेट रखा गया है.


एयर इंडिया ने क्या कहा 


इस बारे में एयर इंडिया के एमडी और सीईओ कैंपबेल विल्सन का कहना है कि, ‘‘हमारे विहान. एआई परिवर्तन कार्यक्रम के तहत, एयर इंडिया एक विश्व स्तरीय एयरलाइन के अनुरूप प्रोडक्ट और सेवाओं के उच्चतम मानकों को हासिल करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि, हम जानते हैं कि वर्तमान में, हमारे 40 वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट के केबिन प्रोडक्ट इस मानक से कम हैं. हालांकि यह परियोजना कुछ महीने पहले शुरू हुई थी, पर अब सार्वजनिक रूप से इसकी विधिवत घोषणा करते हुए हमें खुशी का अनुभव हो रहा है. 


नई रोशनी में दिखेगा एयर इंडिया


कैंपबेल विल्सन ने कहा कि, हमें पूरा विश्वास है कि जब नए बदलाव सामने आएंगे, तो नए इंटीरियर ग्राहकों को खुश करेंगे और एयर इंडिया को एक नई रोशनी में दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि, हम रिफिट प्रक्रिया को जितनी जल्दी हो सके तेज करने के लिए भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और इस बीच, एकदम नए इंटीरियर के साथ कम से कम 11 नए वाइडबॉडी को पट्टे पर लेने की योजना को अंतिम रूप दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें- 


Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के ताज़ा रेट जारी, जानिए कितना है आपके शहर में तेल का भाव, ऐसे करें चेक