(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Air India में बिजनेस क्लास सीटें होंगी खत्म, टाटा की एयरलाइन में लग्जरी सफर का मौका कब से बंद होगा-जानें
Air India Seats: एयर इंडिया एक्सप्रेस अपने विमानों में बिजनेस क्लास सीटों को चरणबद्ध तरीके से ख़त्म करने जा रही है. एयरलाइन अपने विमानों में इकोनॉमी व प्रीमियम इकोनॉमी सीटों की संख्या बढ़ाएगी.
Air India Express Seats: एयर इंडिया की फ्लाइट में अगर बिजनेस क्लास में सफर कर चुके हैं तो आप भाग्यशाली हैं, ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एयर इंडिया एक्सप्रेस साल 2025 में अपने एयरप्लेन में बिजनेस क्लास की सीटें सिलसिलेवार ढंग से खत्म करने जा रही है और इस दिशा में पहला कदम भी उठा चुकी है.
एयर इंडिया के सीनियर ऑफिसर ने पीटीआई-भाषा को यह जानकारी दी है कि एयर इंडिया, एआईएक्स कनेक्ट का अपने साथ विलय करने की तैयारियों में जुटी है और इसी कड़ी में इन एयरक्राफ्ट में लगी बिजनेस क्लास सीटों को अगले साल फेज-बाई-फेज यानी सिलसिलेवार ढंग से बदल दिया जाएगा. बिजनेस क्लास एयर इंडिया एक्सप्रेस के कारोबारी मॉडल में फिट नहीं बैठता है लिहाजा ऐसा फैसला लिया गया है.
एयर इंडिया ने X पर पोस्ट करके दी नई जानकारी
एयर इंडिया ने इसी सिस्टम का उदाहरण देकर एक वीडियो भी हाल ही में शेयर किया है. इसमें बताया गया है कि आरंभिक बिजनेस मॉडल के मुताबिक अब इकोनॉमी क्लास की सीटें ज्यादा होंगी और प्रीमियम इकोनॉमी की सीटें भी आ रही हैं. इस तरह एयर इंडिया की फ्लाइट्स में बिजनेस क्लास सीटें धीरे-धीरे खत्म करने की दिशा में एयरलाइन ने कदम बढ़ा दिए हैं. अपने सोशल मीडिया हैंडल यानी X पर एयर इंडिया ने लिखा है कि.....
We’re excited to reveal the enhanced seat layout for our upgraded A320neo! With a focus on passenger comfort and efficiency, our new configuration promises a more enjoyable flying experience.#FlyAI #AirIndia #AIFleetDiaries #A320neo pic.twitter.com/j0I9P4degV
— Air India (@airindia) September 7, 2024
'हम अपने एडवांस्ड A320neo के लिए अपग्रेडेड सीट लेआउट को आपके सामने लाने के लिए उत्साहित हैं! पैसेंजर के आराम और एफिशिएंसी पर ध्यान देने के साथ, हमारा नया कॉन्फिगरेशन ज्यादा सुखद उड़ान अनुभव का वादा करता है'...इसका अर्थ है कि एयर इंडिया ने A320neo के लिए नया सीट सिस्टम लागू करने के साथ ही बिजनेस क्लास सीटों की संख्या कम करने का कदम उठा लिया है.
एयर इंडिया एक्सप्रेस के पास कितने विमानों का बेड़ा है?
टाटा समूह की एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस के पास फिलहाल 85 विमानों का बेड़ा है जिनमें ए320 सीरीज के 25 विमान और बोइंग 737 सीरीज के 60 विमान हैं. इस साल के आखिर तक एयरलाइन के बेड़े में शामिल विमानों की संख्या लगभग 100 होने की उम्मीद है. एयर इंडिया के पास 34 व्हाइट टेल बोइंग 737-8 एयरक्राफ्ट हैं और उनमें से 29 विमानों में अलग-अलग संख्या की बिजनेस क्लास सीटें हैं. इस साल के आखिर तक उन विमानों की संख्या बढ़कर 50 हो जाएगी. मूल रूप से किसी खास एयरलाइन के लिए बनाए गए और बाद में किसी दूसरी एयरलाइन के लिए जाने के बाद ऐसे विमानों को 'व्हाइट टेल' एयरक्राफ्ट कहा जाता है.
टाटा ग्रुप के पास हैं चार एयरलाइंस-सबका होगा मर्जर
टाटा समूह की चार एयरलाइंस हैं - एयर इंडिया, विस्तारा, एयर इंडिया एक्सप्रेस और एआईएक्स कनेक्ट-जिन्हें पहले एयरएशिया इंडिया के नाम से जाना जाता था. एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ AIX कनेक्ट का मर्जर एक अक्टूबर को पूरा होने वाला है. वहीं विस्तारा का एयर इंडिया के साथ वियल 12 नवंबर को पूरा होने वाला है.
इनपुट पीटीआई-भाषा से भी
ये भी पढ़ें