Air India: 70 अरब डॉलर में एयर इंडिया ने की बोइंग-एयरबस के साथ 470 विमानों की डील
Tata Group Air India: टाटा ग्रुप के एयरलाइन एयर इंडिया के 470 विमान के ऑर्डर को लेकर कंपनी के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने बड़ी जानकारी दी है.
![Air India: 70 अरब डॉलर में एयर इंडिया ने की बोइंग-एयरबस के साथ 470 विमानों की डील Air India CEO Campbell Wilson Says 470 jet order in 70 billion dollar list price With Boeing and Airbus Air India: 70 अरब डॉलर में एयर इंडिया ने की बोइंग-एयरबस के साथ 470 विमानों की डील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/27/4825cd5f4d360eaa704c0d59d7f303cc1677495183143267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Air India: एयर इंडिया के CEO कैंपबेल विल्सन ने फरवरी में दिए गए 470 एयरक्राफ्ट के ऑर्डर को लेकर लिस्ट प्राइस का खुलासा कर दिया है. विल्सन ने सोमवार को कहा कि एयरबस और बोइंग से 470 विमानों के लिए एयर इंडिया का ऑर्डर 70 अरब डॉलर की लिस्ट प्राइस पर होगा.
एयरलाइन एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने कहा कि एयर इंडिया का प्लान इंटरनेशनल मार्केट में एक प्रमुख खिलाड़ी बनने की है. एयर इंडिया के पास अंतरराष्ट्रीय मार्केट में अपनी पहुंच बनाने की अपार संभावनाएं हैं. इस कारण एयरलाइन अपने बेड़े को बढ़ाने और क्षमता को विस्तार करने पर फोकस कर रही है.
विस्तार के साथ मर्जर पर क्या बोले विल्सन
एयर इंडिया के सीईओ ने कहा कि एयरलाइन के साथ विस्तारा का मर्जर की प्रक्रिया चल रही है और कम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) के मंजूरी का इंतजार है. वहीं दूसरी ओर एयर इंडिया एक्सप्रेस और एआईएक्स कनेक्ट का एकीकरण का भी काम चल रहा है.
कहां से जुटाए जाएंगे फंड
14 फरवरी को एयर इंडिया ने 470 विमानों के लिए ऑर्डर देने का ऐलान किया था, जिसमें 70 बड़े विमान शामिल थे. इन विमानों के लिए फंड एयलाइन कई सोर्स के माध्यम से जुटाएगी. इसके लिए एयर इंडिया ने प्लान किया है कि इंटरनल कैश फ्लो, इक्विटी सेल और लीजबैक के डील से फंड जुटाए जाएंगे.
विमान खरीदने की नहीं कोई समय सीमा
बता दें कि एयर इंडिया के 470 विमानों के ऑर्डर में से 250 एयरबस और बोइंग से 220 विमान हैं. वहीं 370 अन्य विमानों को खरीदने को लेकर सीईओ ने कहा कि मार्केट के जरूरत के हिसाब से ये फैसला लिया जाएगा. विमान खरीदने की कोई समय सीमा नहीं है.
बड़ी संख्या में केबिन क्रू और पायलट्स की होगी भर्ती
टाटा ग्रुप की एयर इंडिया एयरलाइन बड़ी संख्या में केबिन क्रू ट्रेनी और पायलट की भर्ती करने की तैयारी में है. एयर इंडिया इस साल 4200 क्रेबिन क्रू ट्रेनी और 900 पायलट्स की हायरिंग करेगी. इससे पहले मई 2022 और फरवरी 2023 में एयर इंडिया ने 1900 केबिन क्रू की हायरिंग की थी.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)