Air India: और स्टाईलिश नजर आंएगी एयर इंडिया की एयर होस्टेस, केबिन क्रू के लिए नई ग्रूमिंग गाइडलाइंस तय!
Air India: एयर इंडिया ने अपने फीमेल क्रू मेंबर्स के लिए लंबी-चौड़ी गाइडलाइन जारी की है. इस लिस्ट के मुताबिक फीमेल केबिन क्रू और एयर होस्टेस को अब कान में बड़ी बालियां पहनने की परमिशन नहीं मिलेगी.
Air India Cabin Crew: टाटा ग्रुप (Tata Group) के एयर इंडिया के टेकओवर के बाद एयरलाइंस में लगातार बदलाव नजर आ रहा है. अब कंपनी ने अपने एयर होस्टेस और क्रू मेंबर के मेकओवर का प्लान बनाया है. अब इसके सभी एयर होस्टेस और क्रू मेंबर नए अवतार में नजर आएंगे. कंपनी ने स्टाफ के लिए नई ग्रूमिंग गाइडलाइन (Air India Crew Members Grooming Guidelines) जारी कर दी है. इस गाइडलाइन में यह पूरी जानकारी दी है कि केबिन क्रू मेंबर्स (Cabin Crew Members) को किस तरह का लुक रखना होगा. इसके साथ ही एयर इंडिया की फीमेल केबिन क्रू मेंबर्स को ज्यादा गाइडलाइन को फॉलो करना होगा. कंपनी ने अपने क्रू मेंबर्स को अपने लुक पर खास ध्यान देने की जरूरत है. इस गाइडलाइन में बताया गया है कि क्रू मेंबर्स को किस तरह के बाल रखने होंगे. इसके साथ यह भी जानकारी दी है कि फीमेल स्टाफ (Air India Guidelines for Female Staff) को किन बातों का ध्यान रखना होगा.
मेल केबिन क्रू मेंबर को इन बातों का रखना होगा ध्यान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एयर इंडिया के क्रू मेंबर्स जिनके बाल कम हैं यानी गंजेपन के शिकार हैं उन्हें शेव्ड लुक रखना होगा. इस तरह के मेंबर्स को अपने बालों को हर दिन शेव करना पड़ेगा. सिर पर किस तरह के उलझे हुए बाल नहीं दिखाई देने चाहिए. मेंबर्स को अपने बालों को ठीक करना होगा.
फीमेल मेल केबिन क्रू मेंबर्स के लिए एयर इंडिया ने जारी की यह गाइडलाइन
एयर इंडिया ने अपने फीमेल क्रू मेंबर्स के लिए लंबी-चौड़ी गाइडलाइन जारी की है. इस लिस्ट के मुताबिक फीमेल केबिन क्रू और एयर होस्टेस को अब कान में बड़ी बालियां पहनने की परमिशन नहीं मिलेगी. इसके साथ ही अब एयर होस्टेस बिंदी भी बहुत ज्यादा बड़ी नहीं लगा पाएंगी. यह बिंदी 0.5 सेमी आकार से ज्यादा बड़ी नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही हाथों में चूड़ियों को पहने के लिए भी गाइडलाइन जारी की गई है.
एयर होस्टेस अब हाथ में डिजाइनर चूड़ियां नहीं पहन सकती हैं. इसके साथ ही चूड़ियों की संख्या बहुत ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही बालों को लो बस में बांधना और हाई टॉप नॉट्स बनाने की अनुमति नहीं मिलेगी. इसके साथ ही एयर होस्टेस को लिपस्टिक, नेल पेंट, आईशैडो आदि के शेड का भी खासतौर पर ध्यान रखना होगा. इसके साथ ही अब अब मोती की बालियों को कैरी नहीं कर पाएंगी. वहीं कान में सिंपल हीरे के डिजाइन की बालियों के पहना जा सकता है.
फीमेल केबिन क्रू स्टाफ को नहीं मिलेगी मेहंदी लगाने की परमिशन
एयर इंडिया में यह एयर होस्टेस और केबिन क्रू को यह भी आदेश दिया है कि वह हाथों में मेंहदी नहीं लगा सकती हैं. इसके साथ ही कलाई, हाथों में किसी तरह के धार्मिक धागे को बांधने की परमिशन अब नहीं मिलेगी. इसके साथ ही एयर इंडिया ने यह भी कहा है कि फीमेल स्टॉफ अब अपने स्कीम के कलर की शीयर काफ लेंथ स्टॉकिंग्स साड़ी या इंडो-वेस्टर्न वियर कैरी कर सकती हैं. अभी इन सभी गाइडलाइन्स को पूरी तरह से नहीं अपनाया गया है , लेकिन आने वाले समय में इसे पूरी तरह से फॉलो करना अनिवार्य होगा.
ये भी पढ़ें-
Gautam Adani: एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी बैंकों का चुकाने के लिए जुटाएंगे फंड, जानें डिटेल्स