टाटा समूह की विमानन कंपनी एअर इंडिया ने धमाकेदार ऑफर की शुरुआत की है. इस ऑफर में आप ट्रेन के किराये में प्लेन से सफर कर सकते हैं. एअर इंडिया ने इसके लिए खास सेल की शुरुआत की है, जो चंद दिनों के लिए ही है.


सिर्फ 96 घंटे के लिए सेल


एअर इंडिया ने 17 अगस्त को जारी एक बयान में इस ऑफर की जानकारी दी. उसने बताया कि इस खास सेल में घरेलू मार्गों पर टिकटें सिर्फ 1,470 रुपये से शुरू हो रही हैं. कंपनी के इस सेल में घरेलू मार्गों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की टिकटें भी सस्ते में मिल रही हैं. यह सेल सिर्फ 96 घंटे के लिए है.


इतना सस्ता है किराया


टाटा समूह की विमानन कंपनी के इस ऑफर में आप घरेलू उड़ानों के लिए एक तरफ का इकोनॉमी क्लास का टिकट 1,470 रुपये में भी पा सकते हैं. वहीं घरेलू उड़ानों के बिजनेस क्लास के टिकट 10,130 रुपये से शुरू हो रहे हैं. कंपनी ने इसी तरह के आकर्षक ऑफरों की पेशकश अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए भी की है.


ऐप-वेबसाइट से बुक करने पर ये फायदा


एअर इंडिया की इस खास बिक्री का फायदा उठाकर आप भी अपनी भविष्य की यात्राएं प्लान कर सकते हैं. इसके लिए अगर आप एअर इंडिया की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से टिकट बुक करेंगे तो आपको कनवेनिएंस फी भी नहीं लगेगा. एअर इंडिया के फ्लाइंग रिटर्न मेंबर सभी टिकटों पर डबल लॉयल्टी बोनस का भी फायदा ले सकते हैं.


इस अवधि के लिए ले सकते हैं टिकट


अगर आप ऑथोराइज्ड ट्रैवल एजेंट या ऑनलाइन ट्रैपल एजेंट के माध्यम से टिकट बुक करते हैं, तब भी आपको ऑफर का लाभ मिलेगा, लेकिन कनवेनिएंस फी देना होगा. एअर इंडिया की यह खास सेल आज से शुरू हो गई है और 20 अगस्त की रात 11 बजकर 59 मिनट तक ओपन रहेगी. इस सेल में आप 1 सितंबर 2023 से 31 अक्टूबर 2023 के बीच की यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. इस दौरान ब्लैकआउट डेट अप्लाई होंगे.


स्पाइस जेट की चल रही है सेल


टाटा की विमानन कंपनी का खास ऑफर ऐसे समय आया है, जब स्पाइस जेट की इंडिपेंडेंस डे सेल पहले से चल रही है. स्पाइस जेट की सेल भी 20 अगस्त को क्लोज हो रही है. स्पाइस जेट सेल में 1,515 रुपये के शुरुआती किराये से टिकट दे रही है और इसके तहत 15 अगस्त 2023 से लेकर 30 मार्च 2024 तक के टिकट बुक किए जा सकते हैं.


ये भी पढ़ें: इस कंपनी को खरीदने के करीब पहुंचे अनिल अग्रवाल, एनसीएलटी ने दिखाई हरी झंडी