Airline Sale: एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लैश सेल में सस्ते में टिकट, सिर्फ 1498 रुपये में कर लें हवाई सफर
Air India Express Sale: यह सेल 13 जनवरी 2025 तक लागू है जिसमें घरेलू उड़ान बुकिंग के लिए सस्ते हवाई टिकट मिल रहे हैं. यात्री 24 जनवरी 2025 से 30 सितंबर, 2025 तक सस्ते हवाई सफर का मजा ले सकते हैं.
Air India Flash Sale: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 'फ्लैश सेल' की घोषणा की है और इसमें 1498 रुपये से शुरू होने वाली टिकट कीमतों के साथ आप 1500 रुपये से भी कम में हवाई सफर कर सकते हैं. एयर पैसेंजर्स एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट मोबाइल ऐप या दूसरे प्रमुख बुकिंग प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी फ्लाइट्स बुक करके आकर्षक किराए का फायदा उठा सकते हैं.
कब तक जारी है सेल
यह फ्लैश सेल 13 जनवरी 2025 तक की गई घरेलू उड़ान बुकिंग के लिए है, इसमें यात्रा की तारीखें 24 जनवरी से 30 सितंबर, 2025 तक के लिए लागू रहने वाली हैं.
एयर इंडिया एक्सप्रेस दे रही है एडिशनल बेनेफिट्स
फ्लैश सेल के अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस एक्सक्लूसिव एक्सप्रेस लाइट किराए का भी ऑफर लेकर आई है जो 1328 रुपये से शुरू हो रहे हैं. एयरलाइन अपनी वेबसाइट airindiaexpress.com पर लॉग-इन करने वाले सदस्यों के लिए 'सुविधा शुल्क' भी माफ कर रही है.
एक्सप्रेस लाइट किराए में एक्स्ट्रा बेनेफिट भी शामिल
एक्सप्रेस लाइट किराए में एक्स्ट्रा बेनेफिट भी शामिल हैं. इसमें बिना किसी अतिरिक्त कॉस्ट के 3 किलोग्राम अतिरिक्त केबिन बैगेज की प्री-बुकिंग करने की सुविधा मिल रही है और डिस्काउंटेड चेक-इन बैगेज दरें भी शामिल हैं. इसके अलावा आपको घरेलू उड़ानों पर 15 किलोग्राम बैगेज के लिए 1000 रुपये में और इंटरनेशनल रूट्स पर 20 किलोग्राम बैगेज के लिए 1300 रुपये में सुविधा मिल सकती है.
न्यू ईयर सेल पर भी एयरलाइन ने दिए थे सस्ते टिकिट्स
हाल ही में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपनी 'न्यू ईयर सेल' भी लॉन्च की थी. इसमें यात्रियों को एक्सप्रेस वैल्यू किराए के लिए 1599 रुपये से शुरू होने वाली रियायती दरों पर उड़ानें बुक करने का मौका दिया गया. यह न्यू ईयर सेल 5 जनवरी 2025 तक बुकिंग के लिए खुली थी और इसमें यात्री 8 जनवरी से 20 सितंबर 2025 के बीच की घरेलू उड़ानों में सस्ते किराए में सफर कर सकते हैं.
एक्सप्रेस बिज किराए पर 25 परसेंट की छूट
इसके अलावा एयरलाइन एक्सप्रेस बिज किराए पर 25 परसेंट की छूट दे रही है. इसके तहत 35 बोइंग 737-8 विमानों के अपने नए बेड़े पर 58 इंच तक की सीट पिच के साथ बिजनेस क्लास के बराबर का एक्सपीरिएंस दिलाता है. ये प्लेन एयर इंडिया एक्सप्रेस की तेजी से विस्तार योजना का हिस्सा हैं, जिसमें हर हफ्ते एक नया विमान इसके बेड़े में शामिल होता है. लॉयल्टी मेंबर 'गॉरमैयर' हॉट मील, सीट सेलेक्शन और एक्सप्रेस अहेड प्रायोरिटी सर्विसेज पर 25 परसेंट की छूट का भी मजा ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें