Air India Express: विस्तारा के बाद अब विवाद में फंसी एयर इंडिया एक्सप्रेस, चंद्रशेखरन तक पहुंची शिकायत
Tata Group: एयर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारियों ने मैनेजमेंट पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने अपनी शिकायत टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन और एयरलाइन के सीईओ अलोक सिंह को भी भेजी है.
Tata Group: टाटा ग्रुप की एयरलाइन विस्तारा (Vistara Airline) हाल ही में बड़े संकट में फंस गई थी. इसके पायलट एक साथ छुट्टी पर चले गए थे और एयरलाइन को अपनी कई फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी थीं. अब ग्रुप की दूसरी एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस पर भी सवालिया निशान लगाए जा रहे हैं. एयरलाइन पर केबिन क्रू ने आरोप लगाया है कि इसका मैनेजमेंट सही तरीके से नहीं किया जा रहा है. साथ ही स्टाफ के साथ बराबरी का बर्ताव नहीं किया जाता है. इस संबंध में एक पत्र टाटा ग्रुप और एयर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को भेजा गया है.
चंद्रशेखरन और एयरलाइन के सीईओ को भेजी शिकायत
एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) और एआईएक्स कनेक्ट (AIX Connect) के मर्जर की प्रोसेस जारी है. एआईएक्स कनेक्ट को पहले एयर एशिया इंडिया (AirAsia India) के नाम से जाना जाता था. एयर इंडिया एक्सप्रेस एम्प्लॉईज यूनियन (AIXEU) ने 26 अप्रैल को यह शिकायती पत्र एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) को भेजा है. इसकी कॉपी एयर इंडिया एक्सप्रेस के सीईओ अलोक सिंह (Aloke Singh) और अन्य को भी भेजा गया है.
एयरलाइन को प्रॉफिट, फिर भी घट गई सैलरी
यूनियन ने दावा किया है कि उनके पास लगभग 300 कर्मचारियों की यह शिकायतें आई हैं. मैनेजमेंट के बुरे बर्ताव से कर्मचारियों के मनोबल पर बुरा प्रभाव पड़ता है. एयरलाइन के वरिष्ठ पदों के लिए इंटरव्यू देने वाले कर्मचारियों को अच्छे प्रदर्शन के बाद भी नियुक्ति नहीं दी गई. इसके अलावा एचआरए समेत कई भत्ते भी हटा दिए गए हैं. इसके चलते एयरलाइन को प्रॉफिट होने के बावजूद कर्मचारियों की वेतन घटी है. इस पत्र पर अभी तक मैनेजमेंट की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.
विरोध करने वालों की आवाज दबा रहा मैनेजमेंट
पत्र में आरोप लगाए गए हैं कि मैनेजमेंट विरोध करने वालों की आवाज दबा देता है. कर्मचारियों की समस्याएं नहीं सुनी जा रही हैं. एयर इंडिया एक्सप्रेस में लगभग 2000 केबिन क्रू मेंबर हैं. टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया कर एयर इंडिया एक्सप्रेस का अधिग्रहण 2022 में किया था. पिछले महीने संकट के चलते ग्रुप की विस्तारा एयरलाइन को अपनी क्षमता में 90 फीसदी की कटौती करनी पड़ी थी.
ये भी पढ़ें
Bitcoin: डूबता ही जा रहा बिटकॉइन, सबसे खराब महीना साबित हुआ अप्रैल