Air India Menu: दुर्गा पूजा पर एयर इंडिया परोसेगी बंगाली पकवान, कब और किन फ्लाइट्स में मिलेगा बंगाल का स्वाद-जानें
Air India Menu for Durga Puja: एयर इंडिया की फ्लाइट्स में आने वाले कुछ दिनों में बंगाली डिश परोसी जाएंगी. एयर इंडिया की किन फ्लाइट्स में किन दिनों ये डिश दी जाएंगी-इसकी जानकारी यहां मिल सकती है.
![Air India Menu: दुर्गा पूजा पर एयर इंडिया परोसेगी बंगाली पकवान, कब और किन फ्लाइट्स में मिलेगा बंगाल का स्वाद-जानें Air India flights passengers flying out of Kolkata during the upcoming Durga Puja will be served Bengali cuisine Air India Menu: दुर्गा पूजा पर एयर इंडिया परोसेगी बंगाली पकवान, कब और किन फ्लाइट्स में मिलेगा बंगाल का स्वाद-जानें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/02/23122725/2-air-india-is-giving-one-ticket-free-for-every-booking-in-first-and-business-class.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Air India flights Menu for Durga Puja: टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने दुर्गा पूजा के दौरान अपनी कुछ फ्लाइट के पैसेंजर्स के लिए खास एलान किया है. एयर इंडिया ने दुर्गा पूजा के दौरान पश्चिम बंगाल के कोलकाता से जाने वाली अपनी फ्लाइट्स में एयर ट्रैवलर्स को खास बंगाली पकवान परोसने की घोषणा कर दी है.
एयर इंडिया ने सोमवार को दी जानकारी
एयरलाइन ने सोमवार 16 अक्टूबर को एक बयान में यह जानकारी दी. एयर इंडिया की फ्लाइट्स में 21 से 23 अक्टूबर तक बंगाली डिश परोसी जाएंगी. मेहमानों को एग चिकन रोल, मटन काशा, फिश कबिराजी और कोरइशुतिर कचोरी जैसे बंगाली पकवान परोसे जाएंगे. बंगाल की मशहूर और पॉपुलर बंगाली मिठाइयां भी इस थाली का हिस्सा होंगी.
अकासा एयर ने भी किया खास एलान
इस बीच अकासा एयर ने अपनी फ्लाइट्स में पूरे अक्टूबर महीने में यात्रियों को दशहरा के मौके पर खास भोजन परोसने की बात कही है. पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा का बड़ा महत्व है और नवरात्रि के आखिरी तीन दिनों सप्तमी-अष्टमी और नवमी के दिन बंगाल में खास तौर पर दुर्गा पूजा के पंडाल में भक्तों की भीड़ जुटती है.
भारतीय रेलवे भी हर साल नवरात्रि पर मुहैया कराता है सात्विक भोजन
IRCTC ने भी नवरात्रि के दौरान भारतीय ट्रेनों में सात्विक भोजन की व्यवस्था करने का एलान किया था. आईआरसीटीसी की ये फैसिलिटी देश के 96 से ज्यादा स्टेशनों पर ये सुविधा उपलब्ध करा रही है. इनके मेन्यू में साबूदाना खिचड़ी, कुट्टू की पूरी, सूखे मखाने, मूंगफली आदि चीजों को सात्विक भोजन के अंतर्गत दिया जाता है.
इजरायल के लिए 18 अक्टूबर तक रद्द हैं एयर इंडिया की फ्लाइट्स
उधर एक और खबर के मुताबिक एयर इंडिया ने इजरायल के लिए अपनी फ्लाइट्स को 18 अक्टूबर तक के लिए कैंसिल कर दिया है. पहले कंपनी ने इजरायल के लिए 14 अक्टूबर तक की फ्लाइट्स को कैंसिल करने का ऐलान किया था. हालांकि इजरायल-हमास के बीच चल रहे युद्ध के मद्देनजर तेल अवीव जाने वाली और तेल अवीव से आने वाली सभी उड़ानों को 18 अक्टूबर 2023 तक रद्द करने का फैसला किया गया.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)