एयर इंडिया ने ग्राहकों के लिए जारी की चेतावनी, मुफ्त टिकट के नाम पर हो सकता है फ्रॉड
एयर इंडिया ने जानकारी दी है कि ग्राहक ऑफर पर ध्यान न दें. कंपनी ने मुफ्त टिकट का अभियान नहीं चलाया है. Builder.ai कंपनी ने एयर इंडिया का कोई भी प्रोटोटाइप डेवलप नहीं किया है.
कोरोना महामारी के बाद से देश और दुनिया के एविएशन सेक्टर (Aviation Sector) पर बहुत बुरा असर पड़ा है. कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट (Corona Omicron Variant) के मामलों में तेजी से कमी आ रही है. ऐसे में एयरलाइन्स कंपनियां भी ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर्स लेकर आ रही हैं. लेकिन, इन ऑफर्स का फायदा उठाने के चक्कर में आप ठगी का शिकार (Fraud) हो सकते हैं. किसी भी ऑफर को लेने से पहले उसे क्रॉस चेक (Cross Check) करना बहुत जरूरी है. वरना बाद में आपको बहुत नुकसान उठाना पड़ सकता है. ऐसे ही एक फ्रॉड के बारे में जानकारी एयर इंडिया (Air India) ने अपने ग्राहकों को ट्विटर द्वारा दी है.
टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने ट्वीट करके जानकारी अपने ग्राहकों को सावधान किया है कि कुछ जालसाज कंपनी के नाम पर ग्राहकों को फ्री टिकट (Free Ticket) का झांसा देकर लोगों को लूट रहे हैं. इसके साथ ही कंपनी ने बताया कि एयर इंडिया द्वारा फिलहाल इस तरह का कोई ऑफर नहीं निकाला गया है.
#FlyAI : Public Notice regarding advertising campaign of @Builderai pic.twitter.com/5JpVguXgvS
— Air India (@airindiain) February 17, 2022
Builder.ai नाम की कंपनी चला रही फर्जी ऑफर
Builder.ai नाम की कंपनी टाटा समूह की एयर इंडिया का नाम लेकर एक सोशल मीडिया (Social Media) और डिजिटल कैंपेन (Digital Campaign) चला रही है. इसमें दावा किया जा रहा है कि एयर इंडिया के लिए Builder.ai नाम की कंपनी ने ऐप का प्रोटोटाइप डेवलप कर लिया है. इसके साथ ही एक QR Code भी विज्ञापन में दिया गया है. इसके साथ ही कंपनी ने लोगों को ऐप डाउनलोड (App Download) करने के लिए कह रही है. इसके साथ ही फ्री टिकट (Free Ticket Offer) जीतने का ऑफर का साझा कंपनी दे रही है.
एयर इंडिया ने दी यह चेतावनी
एयर इंडिया ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि ग्राहक इस तरह के किसी ऑफर पर ध्यान न दें. कंपनी इस तरह का मुफ्त टिकट का अभियान नहीं चलाया है. Builder.ai कंपनी ने एयर इंडिया का कोई भी प्रोटोटाइप डेवलप नहीं किया है. इस तरह की फ्रॉड के लिए एयर इंडिया (Fraud Alert in the Name of Air India) जिम्मेदार नहीं है.
ये भी पढ़ें-
LIC Policy: इस पॉलिसी में केवल एक बार भरे प्रीमियम, Lifetime मिलेगी पेंशन, जानें ये खास प्लान