Air India Announcement: कोरोना (Coronavirus) के कहर को देखते हुए देश की दिग्गज एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया (Air India) ने अपने पैसेंजर्स (Passengers) को बड़ी राहत दी है. इस सुविधा से ग्राहकों को अपने ट्रैवल की डेट (Travel Date) और उड़ान की संख्या में एक बार फ्री में बदलाव (Free Change) करने का ऑप्शन दिया गया है. इसका अर्थ है कि अब एयर इंडिया के पैसेंजर्स को एक बार फ्री में यात्रा की तारीख को बदलने की सुविधा है. 


एयर इंडिया ने अपने हालिया ट्वीट में यात्रियों को इस बात की सूचना दी है. ट्वीट में एयर इंडिया ने कहा है कि जिन घरेलू यात्रियों (Domestic Passengers) की यात्रा 31 मार्च 2022 को या उससे पहले है वो यात्रा कन्फर्म होने के साथ ट्रैवल की तारीख या उड़ान संख्या में बदलाव करवा सकते हैं.



यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
देश में कोविड के बढ़ते मामलों के चलते एक बार फिर एयरलाइन सेक्टर को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही यात्रियों पर भी दोबारा से अपनी यात्रा टालने या उन्हें रीशेड्यूल करने का दबाव है क्योंकि कई राज्यों में कोविड प्रोटोकॉल के तहत हवाई सफर करके आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लग रहे हैं. ऐसे में एयर इंडिया के इस फैसले से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी और वो अपनी यात्रा की तारीख बदलवा सकते हैं.


एयरलाइन सेक्टर में कंपनियां दे रहीं पैसेंजर्स को राहत
एयरलाइन सेक्टर में फिलहाल इंडिगो, स्पाइसजेट, गो एयर जैसी कंपनियां घरेलू उड़ानों का संचालन कर रही हैं और एयर इंडिया भी यात्रा के लिए उड़ानें चला रही है. फिलहाल कोविड केस में फिर से बढ़ोतरी होने के चलते एयरलाइन्स पर फिर से संकट मंडरा रहा है. इंडिगो ने भी अपनी यात्री उड़ानों की क्षमता में 20 फीसदी कमी करने का एलान किया है और कुछ अन्य भी सहूलियत का फैसला लिया है. इसमें 31 मार्च 2022 तक फ्लाइट्स की नई बुकिंग और मौजूदा बुकिंग्स के लिए बदलाव शुल्क माफ करने जैसे कदम शामिल हैं. 


ये भी पढ़ें


Budget 2022-23: वेतनभोगियों - पेंशनर्स पर घट सकता है टैक्स का बोझ, बजट में बढ़ सकती है स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट


Silver ETF है Gold ETF की तरह निवेश का आकर्षक विकल्प, जानें इसके बारे में