Air India News: एयर इंडिया की फ्लाइट में हो दिक्कत तो नहीं कैंसिल होगी फ्लाइट, इस एयरलाइंस की सेवा भी ले पाएंगे
एयर इंडिया (Air India) के यात्रियों और एयर एशिया (Air Asia) के यात्रियों को फ्लाइट में किसी दिक्कत के कारण उड़ान की सेवाओं से वंचित नहीं होना पड़ेगा. जानिए आखिर दोनों एयरलाइंस के बीच क्या हुआ है करार.
Air India & Air Asia Passengers Alert: अक्सर आपने सुना होगा कि फ्लाइट कैंसिल होने से यात्रियों को दिक्कत हुई और उसके बाद टिकट का रिफंड समेत कई बातों के चलते यात्री परेशान हुए. हालांकि अब ऐसा होने से आपको निजात मिल सकती है क्योंकि एयर इंडिया और एयर एशिया ने एक ऐसा समझौता किया है जिससे यात्री परेशानियों से बच सकते हैं.
एयर इंडिया और एयर एशिया के बीच समझौता
एयर इंडिया और एयर एशिया ने आपस में एक समझौता कर लिया है जिसके तहत अगर एक फ्लाइट किसी कारणवश उड़ान नहीं भर पाती है तो उसके यात्री दूसरी फ्लाइट में सफर कर सकते हैं. ये एयर एशिया और एयर इंडिया के बीच एक एग्रीमेंट के तहत होगा और इनके यात्रियों को ही ये सुविधा मिल पाएगी.
टाटा समूह की ही हैं एयर इंडिया और एयर एशिया
बता दें कि टाटा समूह की ये दोनों एयरलाइंस इस तरह के करार के जरिए यात्रियों को होने वाली असुविधा से बचने के लिए इस तरह के करार में एक साथ आई हैं. चूंकि ये दोनों ही एयरलाइंस टाटा समूह की हैं लिहाजा इनको इसमें कोई खास दिक्कत नहीं आएगी, ऐसा माना जा सकता है.
कब से शुरू होगी सर्विस
खबरों के मुताबिक इसी महीने यानी फरवरी से ही इस सर्विस की शुरुआत हो जाएगी और अगले 2 साल के लिए ये करार प्रभावी रहेगा. दोनों एयरलाइंस की एयरपोर्ट टीमें इस एग्रीमेंट के मुताबिक प्रबंध करेंगी जिससे यात्रियों को एक फ्लाइट में दिक्कत आने की स्थिति में दूसरी उड़ान के जरिए उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा सके.
हाल ही में टाटा समूह के पास आई है एयर इंडिया
टाटा समूह के पास हाल ही में एयर इंडिया का पूरा संचालन आ गया है और टाटा समूह ने सरकार से इसकी हिस्सेदारी खरीद ली है. इस तरह अब टाटा ग्रुप के पास तीन एयरलाइंस हो गई हैं जिनमें एयर एशिया, टाटा विस्तारा और एयर इंडिया हैं.
ये भी पढ़ें