टाटा समूह (Tata Group) की विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) ने हाल ही में विमानों का एक रिकॉर्ड नया ऑर्डर दिया है. आने वाले नए विमानों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने पायलटों व अन्य स्टाफों की हायरिंग (Air India Pilot Hiring) शुरू कर दी है. मजेदार है कि कुछ पदों के लिए कंपनी सालाना 02 करोड़ रुपये तक का पैकेज (Air India Pilot Package) ऑफर कर रही है.
इस कारण और कर्मचारियों की जरूरत
एयर इंडिया के पास अभी 113 विमान हैं, जबकि उसके पास करीब 140 विमानों को संभालने लायक कर्मचारी हैं. अब कंपनी ने बोइंग (Boeing) और एयरबस (Airbus) से 470 नये विमानों का ऑर्डर दिया है. यह नये विमानों के मामले में अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है. इनमें से 250 विमानों का ऑर्डर एयरबस से किया गया है, जबकि 220 विमान बोइंग से ऑर्डर किए गए हैं. इनके लिए ही एयर इंडिया को और कर्मचारियों की जरूरत है.
ऑफर कर रही इतने का पैकेज
मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो कंपनी नए पदों के लिए सालाना 02 करोड़ रुपये से ज्यादा का पैकेज देने के लिए तैयार है. यह आकर्षक पैकेज का ऑफर बोइंग के बी777 विमानों (Boeing B777 Aircrafts) के कैप्टन पद के लिए है. कंपनी के द्वारा दिए गए सैलरी ब्रेकअप के अनुसार, बी777 विमानों के कैप्टन पद के लिए 21 हजार डॉलर प्रति माह का ऑफर है. यह भारतीय करेंसी में सालाना हिसाब से 2.08 करोड़ रुपये का पैकेज हुआ.
इस कारण भारी-भरकम सैलरी
इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि कुशल पायलटों की कमी के कारण एयर इंडिया इस तरह का भारी-भरकम पैकेज ऑफर कर रही है. एयर इंडिया की वेबसाइट पर सिर्फ पायलटों ही नहीं बल्कि कई अन्य पदों के लिए भी भर्तियां निकली हैं. इनमें केबिन क्रू के सदस्यों (Cabin Crew Members), ग्राउंड स्टाफ (Ground Staff), सिक्योरिटी (Security) और अन्य तकनीकी भूमिकाओं के पद शामिल हैं.
एयर इंडिया ने की है ये डील
आपको बता दें कि एयर इंडिया ने पिछले मंगलवार को 470 नये विमानों को खरीदने की घोषणा की. इसके साथ ही एयर इंडिया के बेड़े में विमानों की संख्या कई गुना बढ़ जाएगी. अभी भारतीय विमानन कंपनियों में विमानों की संख्या के हिसाब से इंडिगो (Indigo) सबसे आगे है, लेकिन इस डील के पूरा होने के बाद एयर इंडिया आगे निकल जाएगी. कुछ खबरों में यह भी बताया जा रहा है कि एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनियों बोइंग और एयरबस के साथ हुए सौदे में 370 ऑप्शंस भी शामिल हैं. इसका मतलब हुआ कि 470 विमानों को खरीदने के बाद एयर इंडिया उसी दर पर 370 अतिरिक्त विमानों की खरीदारी भी कर सकती है.