Vacancy in Air India: जनवरी में टाटा ग्रुप द्वारा एयर इंडिया (Tata Group Air India) के टेकओवर के बाद से ही लगातार एयरलाइंस में कई बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. एयरलाइंस (Airlines) ने अब बड़े पैमाने पर हाइरिंग करने का ऐलान किया है. कंपनी ने बताता है कि वह पायलट समेत कई पदों के लिए हाइरिंग कर रहा है. इसमें सीनियर ट्रेनी पायलट, केबिन क्रू, कस्टम सर्विस मैनेजर वॉयस, सॉल्यूशन आर्किटेक्ट, प्रोडक्ट मैनेजमेंट हेड , कस्टमर सर्विस मैनेजर नॉन-वॉयस, रैम्प ऑपरेशन सुपरवाइजर की के पदों के लिए वैकेंसी आई है. ऐसे कंपनी ने यह भी बताया है कि एयर इंडिया में नौकरी (Air India Vacancy) के लिए आप 18 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते है.
Air India ने ट्वीट करके दी जानकारी-
आपको बता दें कि इस एयर इंडिया इस मामले पर जानकारी देते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके बताया है कि इस कोई भी भारतीय या ओवरसीज सिटीजन इन वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकता है. इसके साथ ही आवेदक की अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए. इसके साथ ही आवेदक कम से कम 12वीं पास होना चाहिए और 12वीं में उसके पास मैथ और फिजिक्स होना आवश्यक है. वहीं टेक्निकल पदों के लिए DGCA जारी लाइसेंस क्वालिफिकेशन होना आवश्यक है. बता दें कि अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन की जरूरत पड़ेगी.
अगस्त में भी की गई थी भर्तियां
गौरतलब है कि इससे पहले एयर इंडिया (Air India) ने अगस्त के महीने में भी कई पदों के लिए भर्तियां आयोजित की थी. इसके लिए कई शहरों में ओपन हाइरिंग की व्यवस्था की गई थी. अगस्त में भी की गई थी भर्तियों में फीमेल केबिन क्रू मेंबर की ओपन हायरिंग की कई थी. इसमें वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन देश के बड़े शहरों जैसे पुणे, लखनऊ, चेन्नई आदि शहरों में किया गया था.
कर्मचारियों को सितंबर से मिल रही पूरी सैलरी
नई वैकेंसी के साथ ही एयर इंडिया ने सितंबर से अपने सभी कर्मचारियों को त्योहारों से पहले बहुत बड़ी खुशखबरी दी है. कंपनी ने कोरोना के बाद से हुए कर्मचारियों की सैलरी की कटौती को वापस ले लिया है. अब सितंबर के महीने से एयर इंडिया के स्टाफ को पूरी सैलरी मिलेगी. यह सैलरी कोरोना से पहले की सैलरी के बराबर होगी.एयर इंडिया के CEO and MD कैम्पबेल विल्सन ने कहा था कि 1 सितंबर 2022 से सैलरी की कटौती पूरी तरह से बंद हो जाएगी और सभी कर्मचारियों को प्री कोविड की सैलरी मिलेगी.
ये भी पढ़ें-
Aadhaar Card: घर बैठे आधार नंबर की मदद से चेक करें अपना बैंक अकाउंट बैलेंस! जानें आसान प्रोसेस
कोर्ट ने तिरुपति मंदिर पर लगाया 45 लाख का जुर्माना! वजह जानकर चौक जाएंगे आप