पश्चिम एशिया में बनी तनाव की स्थिति के चलते इजरायल की उड़ानें आगे भी निलंबित रहने वाली हैं. विमानन कंपनी एअर इंडिया ने इजरायल की उड़ानों को लेकर नया अपडेट शेयर किया है, जिसमें कंपनी ने बताया है कि फिलहाल तेल अवीव के लिए फ्लाइट का और इंतजार करना होगा.


15 मई तक बंद रहेंगी उड़ानें


टाटा समूह की विमानन कंपनी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से मंगलवार को तेल अवीव की अपनी उड़ानों के बारे में लेटेस्ट अपडेट शेयर किया. कंपनी ने कहा कि पश्चिम एशिया में जो स्थिति बनी हुई है, उसे देखते हुए तेल अवीव जाने वाली और वहां से आने वाली उड़ानों के निलंबन को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है. ये उड़ानें अब 15 मई 2024 तक निलंबित रहने वाली हैं.



इस कारण बढ़ा हुआ है तनाव


तेल अवीव इजरायल की राजधानी है. पिछले महीने पश्चिम एशिया के दो प्रमुख व शक्तिशाली देशों ईरान और इजरायल के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था. पहले ईरान ने इजरायल के ऊपर ड्रोन व मिसाइलों से हमला किया था. बाद में ऐसी खबरें आई थीं कि इजरायल ने भी जवाबी कार्रवाई में ईरान पर ड्रोन से हमला किया है. हालांकि उसके बाद तनाव बढ़ा नहीं है, लेकिन अभी भी स्थिति सामान्य नहीं हुई है.


पिछले महीने से बंद हैं उड़ानें


दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने के बाद भारतीय विमानन कंपनी एअर इंडिया ने तेल अवीव की अपनी उड़ानों को निलंबित करने का फैसला लिया था. कंपनी ने तनाव बढ़ने के बाद 19 अप्रैल को बताया था कि इजरायल की राजधानी के लिए उसकी उड़ानें 30 अप्रैल तक निलंबित रहेंगी. अब निलंबन को 15 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.


5 महीने बाद मार्च में हुई शुरुआत


एअर इंडिया ने करीब 5 महीने के बाद मार्च में ही इजरायल की उड़ानों को फिर से शुरू किया था. उससे पहले इजरायल के कई शहरों पर हमास के हमले के बाद अक्टूबर में उड़ानों को रद्द किया था. एअर इंडिया की ये उड़ानें 7 अक्टूबर 2023 से अगले 5 महीने तक बंद रही थीं. उसके बाद कंपनी ने 3 मार्च से उड़ानों को फिर शुरू किया था, जो अभी एक बार फिर से बंद हैं.


यात्रियों को दी गई ये सुविधा


एअर इंडिया भारत और इजरायल के लिए चार साप्ताहिक उड़ानों का संचालन करती है. ये उड़ानें दोनों देशों की राजधानियों यानी नई दिल्ली और तेल अवीव के बीच चलाई जाती हैं. कंपनी ने कहा कि वह स्थिति पर नजरें बनाई हुई है. उसके लिए यात्रियों और अपने क्रू मेंबर्स की सुरक्षा प्राथमिकता है. उड़ानें रद्द होने से प्रभावित हुए यात्रियों को कंपनी की ओर से रीशेड्यूलिंग और कैंसिलेशन चार्जेज से वन-टाइम वेवर दिया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: आज से इतना महंगा हुआ विमानन ईंधन, इन यात्रियों को लग सकता है झटका!