Air India: एयर इंडिया ने देश के प्रमुख मेट्रो शहरों को जोड़ने के लिए और उड़ानें शुरू की, जानें रूट सहित अन्य बातें
Air India News: एयर इंडिया की अतिरिक्त 24 उड़ानों में दिल्ली से मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद और मुंबई से चेन्नई और हैदराबाद के साथ-साथ मुंबई-बेंगलुरु और अहमदाबाद-पुणे रूट पर नई फ्रीक्वेंसी शामिल है.
![Air India: एयर इंडिया ने देश के प्रमुख मेट्रो शहरों को जोड़ने के लिए और उड़ानें शुरू की, जानें रूट सहित अन्य बातें Air India started 24 more flights to connect key metros in India, Has big plans Air India: एयर इंडिया ने देश के प्रमुख मेट्रो शहरों को जोड़ने के लिए और उड़ानें शुरू की, जानें रूट सहित अन्य बातें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/01/06100928/1-air-india-launches-special-fares-scheme-to-provide-seats-at-rajdhani-express-trains-fare.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Air India: टाटा के हाथों में जाने के बाद से एयर इंडिया को लेकर ज्यादातर बड़ी खबरें सामने आ रही हैं. एयर इंडिया की आगे की योजनाओं को लेकर भी कई खबरें सामने आती रहती हैं. अब प्रमुख मेट्रो शहरों के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एयर इंडिया ने शनिवार से 24 अतिरिक्त घरेलू उड़ानें शुरू कर दी हैं. इनमें से ज्यादातर उड़ानें मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई सहित मेट्रो शहरों के मार्गो पर तैनात की गई हैं.
इन शहरों में जुड़ेंगी नई फ्रीक्वेंसी
जबकि एयर इंडिया दिल्ली से मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद और मुंबई से चेन्नई और हैदराबाद के लिए दो नई फ्रीक्वेंसी जोड़ेगी. वहीं मुंबई-बेंगलुरु रूट और अहमदाबाद-पुणे रूट पर एक नई फ्रीक्वेंसी भी शामिल की जाएगी. एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि अतिरिक्त 24 उड़ानों में दिल्ली से मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद और मुंबई से चेन्नई और हैदराबाद के साथ-साथ मुंबई-बेंगलुरु मार्ग और अहमदाबाद-पुणे रूट पर एक नई फ्रीक्वेंसी शामिल है.
एयर इंडिया के एमडी और सीईओ कैंपबेल विल्सन ने क्या कहा
नेटवर्क एक्सपेंशन पर टिप्पणी करते हुए एयर इंडिया के एमडी और सीईओ कैंपबेल विल्सन ने कहा कि यह विस्तार प्रमुख महानगरों के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करता है और एयर इंडिया के घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क के बीच कनेक्टिविटी में सुधार करता है. पिछले छह महीनों में एयर इंडिया विमान को सेवा में वापस करने के लिए हमारे भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रही है और हमें खुशी है कि यह प्रयास अब असर कर रहा है.
एयर इंडिया के नैरोबॉडी बेड़े में इस समय 70 विमान
एयर इंडिया के नैरोबॉडी बेड़े में इस समय 70 विमान हैं, जिनमें से 54 वर्तमान में सर्विस योग्य हैं. बाकी बचे 16 विमान 2023 की शुरुआत में सर्विस में लौट आएंगे.
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम पर आज भी कोई राहत नहीं, जानें आपके शहर में ईंधन के दाम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)