Fare Lock: टाटा ग्रुप (Tata Group) की एयरलाइन एयर इंडिया (Air India) ने यात्रियों के लिए एक विशेष सेवा शुरू की है. इसके तहत अब पैसेंजर्स किराए को कंट्रोल कर पाएंगे. एयर इंडिया ने बताया कि उसने फेयर लॉक (Fare Lock) सर्विस शुरू की है. इस सेवा की मदद से आप एयरलाइन पर टिकट किराए को 48 घंटे के लिए लॉक कर पाएंगे. हालांकि, इसके लिए पैसेंजर्स को फीस का भुगतान भी करना पड़ेगा. 






किराए को 2 दिन के लिए लॉक कर सकेंगे यात्री 


इस नई सर्विस के तहत यात्रा की प्लानिंग कर रहे लोगों को बहुत फायदा होगा. प्लानिंग के दौरान वो किराए को 2 दिन के लिए लॉक कर सकेंगे ताकि इस दौरान आराम से वो अन्य चीजों की व्यवस्था कर पाएंगे. एयर इंडिया ने बताया कि किराए में लगातार उछाल आता रहता है. यह सीटों की उपलब्धता पर निर्भर करता है. कई बार टिकट चेक करने और बुक करने के बीच भी किराया बढ़ जाता है. हालांकि, यह सेवा सिर्फ उन्हीं फ्लाइट पर लागू होगी को बुकिंग की तारीख से 10 दिन दूर हों. 


डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट पर लागू होगी सर्विस 


एयरलाइन ने बताया कि फ्लाइट बुकिंग करते समय कस्टमर्स फेयर लॉक ऑप्शन का इस्तेमाल किया जा सकेगा. डॉमेस्टिक फ्लाइट बुक करते समय कस्टमर को फेयर लॉक के लिए 500 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. साथ ही छोटी दूरी की इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए 850 रुपये (10 डॉलर) और लंबी दूरी की इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए 1500 रुपये (18 डॉलर) का पेमेंट करना पड़ेगा. यह पैसा नॉन रिफंडेबल होगा.


एयर इंडिया को विमानन मंत्रालय ने जारी किया नोटिस 


हाल ही में एयर इंडिया की दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही फ्लाइट 20 घंटे लेट हो गई थी. इससे कई यात्रियों को घंटों तक बिना एसी के विमान के अंदर ही बैठना पड़ा था. विमानन मंत्रालय ने इस घटना के लिए एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.


ये भी पढ़ें 


Railway Shares: एनडीए की कमजोर जीत से नहीं उबर पा रहे रेलवे स्टॉक, 2 दिन में एक तिहाई लुढ़के