Air Indian Handover To Tata: देश की सबसे पुरानी एयरलाइंस एयर इंडिया 27 जनवरी को एक फिर से टाटा समूह की कंपनी बन जाएगी. सरकार ने 27 जनवरी 2022 को एयर इंडिया का मालिकाना हक टाटा समूह को सौंपने का फैसला किया है. टाटा समूह से सहमति मिलने के बाद सरकार ने ये फैसला किया है. 


एयर इंडिया के हैंडओवर की सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए अधिकारी दिन रात काम पर लगे हैं. माना जा रहा है कि मालिकाना हक सौंपने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 26 जनवरी को भी काम करना पड़ सकता है ताकि गुरुवार को हैंडओवर किया जा सके. 


18,000 करोड़ रुपये में टाटा ने खरीदा एयर इंडिया
आपको बता दें डेढ़ सालों से टाटा समूह एयर इंडिया के अधिग्रहण में जुटी थी. पहले सरकार एयर इंडिया में कुछ हिस्सेदारी बेचना चाह रही थी. लेकिन जब सरकार ने पूरी तरह टाटा समूह में अपनी हिस्सेदारी बेचने का निर्णय लिया तब टाटा ने 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाकर एयर इंडिया का अधिग्रहण करने का निर्णय ले लिया. टाटा समूह के पास पहले विस्तारा और एयर एशिया एयरलाइंस मौजूद है. 


भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से भी मंजूरी
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग Competition Commission of India (CCI) भी टाटा समूह की कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एयर इंडिया लिमिटेड. एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयर इंडिया सैट्स एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड  के अधिग्रहण को मंजूरी दे चुका है. टाटा समूह ( Tata Sons ) की टैलेस एयर इंडिया लिमिटेड और एयर इंडिया एक्सप्रेस में 100 फीसदी और एयर इंडिया सैट्स एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है.  Talace Private Limited (Talace) टाटा संस की सब्सिडियरी कंपनी है. वहीं टाटा संस एक इवेस्टमेंट होल्डिंग कंपनी है जो कि आरबीआई के के पास कोर इवेस्टमेंट कंपनी के तौर पर रजिस्टर्ड है. 


एयर इंडिया भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी है. एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड घरेलू अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा सर्विस देने वाली कंपनी है साथ ही ये एयर कार्गो ट्रांसपोर्ट सर्विसेज भी देती है. वहीं एयर इंडिया सैट्स एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली, बैंगलुरू, हैदराबाद मैंगलोर और तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट में ग्राउंड हैंडलिंग सर्विसेज देने का काम करती है वहीं बैंगलुरू में कार्गो हैंडलिंग का काम करती है. 


ये भी पढ़ें


Crude Price Rise: फिर लग सकता है महंगे पेट्रोल डीजल का झटका, कच्चे तेल के दाम 100 डॉलर प्रति बैरल छूने की आई भविष्यवाणी


Stock Market Update: 2021 में स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुई कंपनियों के शेयर हुए धराशायी, आईपीओ लाने वाली कंपनियों की बढ़ी चिंता