Air India का एलान: 10 बड़े एयरक्राफ्ट को 2023 की शुरुआत तक फिर सर्विस में लाएगी, दिल्ली-वैंकूवर रूट पर बढ़ाएगी फ्लाइट्स
Air India Announcement: एयर इंडिया ने ये भी कहा कि भारत और कनाडा के बीच बढ़ती आवाजाही को देखते हुए दिल्ली-वैंकूवर रूट पर उड़ानों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया गया है.
![Air India का एलान: 10 बड़े एयरक्राफ्ट को 2023 की शुरुआत तक फिर सर्विस में लाएगी, दिल्ली-वैंकूवर रूट पर बढ़ाएगी फ्लाइट्स Air India to bring back ten grounded wide body aircraft to service by early 2023, said campbell wilson Air India का एलान: 10 बड़े एयरक्राफ्ट को 2023 की शुरुआत तक फिर सर्विस में लाएगी, दिल्ली-वैंकूवर रूट पर बढ़ाएगी फ्लाइट्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/27/ae391328c59d0942597ede3885292ab4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Air India Announcement: एयर इंडिया ने रविवार को कहा कि वह ऑपरेशनल सर्विस से बाहर हो चुके अपने 10 विशाल विमानों को 2023 की शुरुआत तक सर्विस में शामिल करेगी. एयरलाइन ने अपने बयान में कहा कि एयर इंडिया के विशाल विमानों के बेड़े में अभी 43 विमान हैं, जिनमें से 33 संचालन में हैं. यह बड़ा सुधार है क्योंकि एयरलाइन हाल फिलहाल तक 28 विमानों का संचालन कर रही थी. बाकी के विमान 2023 की शुरुआत तक सर्विस में वापस लौटेंगे.
दिल्ली और कनाडा में वैंकूवर के बीच 31 अगस्त के बाद से डेली उड़ान सेवा शुरू करेगी- एयर इंडिया
एयर इंडिया ने रविवार को यह घोषणा की कि वह दिल्ली और कनाडा में वैंकूवर के बीच 31 अगस्त के बाद से डेली उड़ान सेवा शुरू करेगी. अभी वह दिल्ली-वैंकूवर मार्ग पर हफ्ते में तीन उड़ानों का संचालन करती है.
दिल्ली-वैंकूवर मार्ग पर उड़ानों की संख्या बढ़ाने का फैसला- एयर इंडिया
एयर इंडिया ने कहा कि भारत और कनाडा के बीच बढ़ती आवाजाही को देखते हुए दिल्ली-वैंकूवर मार्ग पर उड़ानों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया गया है. बोइंग टाटा समूह द्वारा एयर इंडिया को खरीदे जाने के बाद उसके साथ निकटता से काम कर रहा है ताकि उन विमानों को सेवा में शामिल किया जा सकें, जो कोविड-19 महामारी और अन्य वजहों से लंबे समय से खड़े हुए हैं.
अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को बढ़ाने की दिशा में पहला कदम उठाया- कैम्पबेल विल्सन
गौरतलब है कि टाटा समूह ने 27 जनवरी को एयर इंडिया का नियंत्रण अपने हाथ में लिया था. एयर इंडिया के नव नियुक्त सीएमडी कैम्पबेल विल्सन ने रविवार को एक बयान में कहा कि दिल्ली-वैंकूवर मार्ग पर उड़ानों की संख्या में वृद्धि एयर इंडिया के बेड़े और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को बढ़ाने की दिशा में पहला कदम है.
टाटा की एयर इंडिया ने कहा है कि बड़े और विशाल विमानों को बेड़े में वापस लाने से एयरलाइन की लंबी दूरी की क्षमता वाले विमानों की संख्या बढ़ेगी और एयरलाइन को फायदा होगा. विशाल विमान में बड़ा ईंधन टैंक होता है, जिससे उसे भारत-अमेरिका और भारत-कनाडा जैसी लंबी दूरी के अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ान भरने में आसानी होती है.
ये भी पढ़ें
Pension Plan Benefits: रिटायरमेंट के बाद 5000 रुपये की पेंशन के लिए करें निवेश, ऐसे समझें प्लान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)