Air India Vihaan: एयर इंडिया ने अगले 5 साल का प्लान किया तैयार! कंपनी का मार्केट शेयर 30% तक करने की तैयारी
Air India Flights: एयर इंडिया जल्द ही करीब 200 छोटे A320 Neo जेट और बड़े एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दे सकती है. इन एयरक्राफ्ट की डिलीवरी अगले साल से शुरू हो सकती है.
Air India Vihaan.AI: टाटा ग्रुप (Tata Group) के एयर इंडिया (Air India) के अधिग्रहण के बाद से ही लगातार एयरलाइंस (Airlines) में बड़े बदलाव हो रहे हैं. अब कंपनी ने अपने अगले 5 साल के रोडमैप को आगे रखा है. कंपनी ने ऐलान किया है कि वह अलगे 5 साल में अपने घरेलू हिस्सेदारी को 30% तक बढ़ाएगी. इसके साथ ही कंपनी ने वर्तमान समय में अच्छी खासी वृद्धि की है. कंपनी ने अगले 5 साल के प्लान को 'Vihaan.AI' नाम दिया है. इस प्लान में कंपनी ने कुछ लक्ष्य तय किए हैं जिसे हासिल करने के लिए एयर इंडिया अलगे 5 सालों तक काम करती रहेगी. इसके साथ ही कंपनी ने अपने सिस्टम में बदलाव के लिए अपने कर्मचारियों से भी सलाह ली है.
कई नए एयरक्राफ्ट एयर इंडिया के बेड़े में होंगे शामिल
एयर इंडिया जल्द ही करीब 200 छोटे A320 Neo जेट और बड़े एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दे सकती है. इन एयरक्राफ्ट की डिलीवरी अगले साल से शुरू हो सकती है. इससे पहले कंपनी ने यह ऐलान किया था कि वह दिसंबर 2022 तक कुल 30 नए एयरक्राफ्ट को अपनी लिस्ट में जोड़ेगी, इसमें से 5 बड़े बोइंग प्लेन (Boeing Plane) है. इस प्लेन के एयर इंडिया के बेड़े में शामिल होने के बाद यात्रियों को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट्स (International Routes) पर जाने आने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.
कंपनी इन चीजों पर दे रही ज्यादा ध्यान-
इसके साथ ही टाटा ग्रुप एयर इंडिया (Tata Group Air India) की बेहतरी के लिए 4 अरब डॉलर को जुटाने का भी प्लान बना रही हैं ताकि एयर इंडिया का इससे विकास किया जा सके. इसके साथ ही कंपनी ने अलगे 5 सालों में तकनीक, यात्रियों को बेहतर सुविधा आदि चीजों पर ज्यादा ध्यान देने की प्लानिंग कर रही है. इसके साथ ही कंपनी अपने घरेलू मार्केट (Domestic Market) में हिस्सेदारी को 8.40% से बढ़ाकर 30% तक करने के लिए काम कर रही है. विमानन नियामक संस्था यानी DGCA के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में एयर इंडिया की कुल घरेलू मार्केट में हिस्सेदारी 8.4% की है.
एयर इंडिया के मैनेजिंग एडिटर और सीईओ (Air India CEO) कैंपबेल विल्सन (Campbell Wilson) ने बताया है कि कंपनी एयरक्राफ्ट के अंदर की बेसिक सुविधाएं जैसे केबिन को मजबूत बनना, सीटों को आरामदायक बनना जैसे कई योजनाओं पर काम करेगी. इसके साथ ही फ्लाइट का सही टाइम टेबल पर संचालन करना भी इस प्लानिंग का हिस्सा है.
ये भी पढ़ें-
भारत के रत्न, आभूषण निर्यात में तेजी, अगस्त में 6.7 फीसदी बढ़कर 26,418.84 करोड़ रुपये पर आया
Vedanta Ltd: सेमीकंडक्टर बिजनेस पर वेदांता ने बढ़ाया कंफ्यूजन, BSE और NSE ने मांगा स्पष्टीकरण