Tata Group Airlines: टाटा ग्रुप (Tata Group) के स्वामित्व वाली एयर इंडिया (Air India) और विस्तारा (Vistara) का मर्जर 12 नवंबर को होने वाला है. इसके बाद विस्तारा एयरलाइन का अंत हो जाएगा. हालांकि, अभी विस्तारा एयरलाइन का नाम नहीं मिटेगा. एयरलाइन इसी नाम से चलती रहेगी. मगर, उसका कोड बदल जाएगा. विस्तारा एयरलाइन का कोड एयर इंडिया के अनुसार होगा. मर्जर के बाद विस्तारा को एयर इंडिया चलाएगी और विस्तारा की फ्लाइट कोड में AI 2 प्रीफिक्स के रूप में लगाया जाएगा.
UK कोड की बजाय अब AI 2 कोड के साथ उड़ेंगी फ्लाइट
एयर इंडिया का कहना है कि अभी विस्तारा के लिए यूके (UK) कोड का इस्तेमाल किया जाता है. अब वह AI 2 कोड के साथ चलेगी. अगर अभी किसी फ्लाइट का कोड UK 955 है तो नया कोड AI 2955 हो जाएगा. एयर इंडिया ने भरोसा दिलाया है कि विस्तारा का नाम बदलने के अलावा इसमें सब कुछ पहले जैसा ही होगा. सारे प्रोडक्ट और ऑफर पहले की तरह ही मिलते रहेंगे. सभी रूट और समय भी वही होंगे. इसके अलावा फ्लाइट का अनुभव और क्रू भी विस्तारा वाला ही होगा. हम किसी भी कस्टमर को कोई परेशानी नहीं होने देंगे.
महाराजा क्लब में मर्ज किए जाएंगे क्लब विस्तारा और फ्लाइंग रिटर्न्स
एयर इंडिया और विस्तारा के मर्जर के बाद बनने वाली बड़ी एयरलाइन 90 घरेलू और इंटरनेशनल रूट पर अपनी सेवाएं देगी. साथ ही करीब 800 डेस्टिनेशन पर कोडशेयर और इंटरलाइन पार्टनर के जरिए अपनी पहुंच बनाएगी. क्लब विस्तारा (Club Vistara) के कस्टमर्स को एयर इंडिया फ्लाइंग रिटर्न्स (Flying Returns) प्रोग्राम से जोड़ दिया जाएगा. इन्हें धीरे-धीरे महाराजा क्लब (Maharaja Club) में मर्ज कर दिया जाएगा.
एयर इंडिया 27 विमानों को बना रही मॉडर्न, बढ़ जाएंगे एयरक्राफ्ट
एयर इंडिया के पास इस मर्जर के बाद विमानों की संख्या भी बढ़ जाएगी. इनमें 6 A350 एयरक्राफ्ट भी होंगे. अभी ये दिल्ली से लंदन के बीच उड़ान भर रहे हैं. जल्द ही इन्हें दिल्ली से न्यूयॉर्क के लिए भी चलाया जाएगा. इसके अलावा एयर इंडिया 27 विमानों को मॉडर्न बनाने पर भी काम कर रही है. यह काम 2025 के मध्य तक पूरा हो जाएगा. इनका इंटीरियर आपको आधुनिक विमानों का अनुभव देगा.
ये भी पढ़ें