Air India: इतने कर्मचारियों पर गिरेगी एयर इंडिया और विस्तारा के मर्जर की गाज
Air India Vistara Merger: एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइन्स का मर्जर सितंबर या अक्टूबर में पूरा होने वाला है. इससे प्रभावित होने वालों को टाटा ग्रुप की कंपनियों में नौकरी दिलाने की कोशिश की जा रही है.
Air India Vistara Merger: एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइन्स के मर्जर की तैयारियां जोर-शोर से जारी है. टाटा ग्रुप (Tata Group) के स्वामित्व वाली यह दोनों एयरलाइन इसी साल एक होने वाली हैं. इस मर्जर के चलते एयर इंडिया (Air India) और विस्तारा एयरलाइन्स (Vistara) के लगभग 600 कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है. यह सभी एयरलाइन के ग्राउंड स्टाफ में काम करते हैं. इन दोनों एयरलाइन में फिलहाल करीब 23000 कर्मचारी काम करते हैं. हालांकि, फ्लाइंग स्टाफ में से किसी की नौकरी नहीं जाएगी.
टाटा ग्रुप की अन्य कंपनियों में नौकरी दिलाने का हो रहा प्रयास
सूत्रों के अनुसार, तमाम कोशिशों के बावजूद इन 600 कर्मचारियों के लिए कहीं जगह नहीं बन पा रही है. दोनों एयरलाइन इन कर्मचारियों को टाटा ग्रुप की अन्य कंपनियों में नौकरी दिलाने का प्रयास कर रही हैं. इसके बावजूद जिन लोगों को नौकरी नहीं मिल पाएगी, उन्हें वॉलंटरी सेपरेशन स्कीम पैकेज उपलब्ध कराया जाएगा. हालांकि, सूत्रों ने दावा किया कि मर्जर सितंबर या अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा. ऐसे में छंटनी का शिकार होने वालों की सही संख्या तभी पता लग पाएगी. मगर, एयर इंडिया ने इस मसले पर चुप्पी साधी हुई है.
इस छंटनी के दायरे में नहीं आएंगे केबिन क्रू और पायलट
इन दोनों एयरलाइन में पिछले कई महीने से कर्मचारियों के प्रदर्शन और अनुभव के आधार पर उनके फिटमेंट की कार्रवाई जारी है. मर्जर के बाद बनने वाली विशालकाय एयरलाइन में उनके रोल भी तय किए जा रहे हैं. दोनों एयरलाइन्स का दावा है कि यह कार्रवाई निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से की जा रही है. केबिन क्रू और पायलट इस छंटनी के दायरे में नहीं आने वाले हैं. 12 मई को एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन और विस्तारा के सीईओ विनोद कन्नन ने कर्मचारियों के साथ टाउनहॉल करके प्रस्तावित मर्जर के हर पहलू पर चर्चा की थी.
एयर इंडिया को खरीदने के बाद 9000 लोगों को दिया जॉब
इस मर्जर का ऐलान नवंबर, 2022 में किया गया था. डील पूरी होने के बाद सिंगापुर एयरलाइन्स (Singapore Airlines) की एयर इंडिया में 25.1 फीसदी हिस्सेदारी होगी. इसे नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से मंजूरी मिल चुकी है. जनवरी, 2022 में एयर इंडिया को खरीदने के बाद टाटा ग्रुप ने इस एयरलाइन में लगभग 9000 लोगों को जॉब दी है. इस मर्जर के तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) और एआईएक्स कनेक्ट (AIX Connect) का भी विलय होगा.
ये भी पढ़ें
Metro Tickets: घर बैठे बुक होंगे मेट्रो के टिकट, IRCTC और DMRC देंगे यात्रियों को खुशखबरी