Air India Flights: अगर आप एयर इंडिया (Air India) से अक्सर ट्रैवल करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. कंपनी ने यह जानकारी दी है कि वह अलग-अलग रूट्स पर 24 एक्स्ट्रा फ्लाइट्स का संचालन किया जाएगा. यह नई फ्लाइट्स 20 अगस्त 2022 से शुरू हो जाएगी. इससे यात्रियों को फ्लाइट्स में सीट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी. बता दें कि इन फ्लाइट्स का संचालन प्रमुख शहरों के बीच जैसे मुंबई से चेन्नई ( (Mumbai to Chennai), मुंबई से हैदराबाद (Mumbai to Hyderabad), मुंबई से बेंगलुरु (Mumbai to Bengaluru), अहमदाबाद से पुणे (Ahmedabad to Pune) आदि कई रूट्स पर किया जाएगा.
एयर इंडिया की सर्विस आ रही पटरी पर
आपको बता दें कि एयर इंडिया की सर्विस अपनी पटरी पर लौट रही है. इस मामले पर जानकारी देते हुए एयर इंडिया के एमडी और सीईओ कैंपबेल विल्सन ने जानकारी दी है कि पिछले 6 महीने में एयर इंडिया की सर्विस (Air India Services) को बेहतर बनाने के लिए काम किया जा रहा है. सभी लोगों के लगातार प्रयास से हमें सफलता भी मिल रही है.
16 नए एयरक्राफ्ट और आएंगे सर्विस में
आपको बता दें कि फिलहाल एयर इंडिया के पास फिलहाल 70 एयरक्राफ्ट (aircraft) जिसमें 54 फिलहाल इस्तेमाल हो रहे हैं. कंपनी ने बताया है कि अगले साल से बाकी बचे 16 एयरक्राफ्ट भी अपनी सेवाएं देने लगेंगे. इससे यात्रियों को सभी रूट्स में ज्यादा फ्लाइट्स मिल सकेगी.
एयर फेयर कैप हटाने का लिया गया फैसला
कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बाद घरेलू और इंटरनेशनल उड़ानों (Domestic and International Flights) को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. इसके बाद 25 मई 2020 को फ्लाइट सर्विसेज (Flight Services) की जब शुरुआत हुई तो सरकार ने फ्लाइट किराए को रेगुलर करना शुरू कर दिया. सरकार में घरेलू फ्लाइट्स की नीचे और ऊपर की सीमा तय कर दी, लेकिन अब इस रेगुलेशन को हटाने का फैसला लिया गया है. ऐसे में 31 अगस्त 2022 से एयरलाइंस कंपनियां अपना किराया खुद तय कर सकेंगी. इससे कंपनियों को बड़ी राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें-
Railway Update: बारिश ने किया बेहाल! आज रेलवे ने कुल 151 ट्रेनों को किया कैंसिल, 14 ट्रेन रिशेडयूल