नई दिल्लीः एयर इंडिया से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अक्सर लास्ट मिनट में ट्रैवल करने वालों को फ्लाइट्स की टिकट बेहद महंगी मिलती हैं लेकिन एयर इंडिया ने लास्ट मिनट ट्रेवलर्स को राहत दी है. एयर इंडिया के टिकट पर अब अंतिम तीन घंटे में की गई बुकिंग पर चालीस प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी.
सामान्यतः ऐसी फ्लाइट की सीटें महंगे दाम में मिलती थीं लेकिन एयर इंडिया ने आज अपनी रिव्यू मीटिंग में दाम कम करने का फ़ैसला लिया है. हालांकि ये नियम केवल डोमेस्टिक फलाइट्स पर लागू होगा.
अक्सर लास्ट मिनट ट्रेवलर्स किसी इमरजेंसी के कारण फ्लाइट के उड़ान भरने से कुछ घंटे पहले टिकट बुक कराते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें काफी ऊंची कीमत देनी पड़ती थी. इसी से राहत देने के लिए आज एयर इंडिया ने लास्ट मिनट ट्रेवलर्स के लिए नए फैसले का एलान किया है. एयर इंडिया की उड़ान भरने से तीन घंटे पहले टिकट बुक कराने वालों को करीब 40 फीसदी तक की छूट टिकट्स पर मिलेगी बशर्ते फ्लाइट में सीटें उपलब्ध हों.
ये फैसला आज एयर इंडिया के हेडक्वार्टर्स में कंपनी की रिव्यू मीटिंग में लिया गया. इसके लिए टिकट एयर इंडिया के सभी आउटलेट्स पर टिकट खरीदे जा सकेंगे जिसमें एयर इंडिया के बुकिंग काउंटर्स, एयर इंडिया के मोबाइल एप और वेबसाइट्स के साथ ट्रैवल एजेंट्स द्वारा लिए गए टिकट भी शामिल होंगे.
ये फैसला खासतौर पर एविएशन सेक्टर के लिए काफी राहत भरा हो सकता है. इसके तहत लास्ट मिनट ट्रैवलर्स को जो पहले भारी-भरकम रकम अदा करनी पड़ती थी उससे उन्हें छुटकारा मिलेगा और वो सस्ते किरायों पर सफर करने में सक्षम होंगे.
ममता बनर्जी से मिले चंद्रबाबू नायडू, महागठबंधन के भविष्य पर की चर्चा
दिल्ली का दंगल: क्या सातों सीट बचा पाएगी बीजेपी? आप और कांग्रेस दे रही है कड़ी चुनौती
TIME मैगज़ीन ने पीएम मोदी को बताया- 'डिवाइडर इन चीफ', 'रिफॉर्मर'
नरेंद्र मोदी सत्ता में लौटे तो राहुल गांधी होंगे जिम्मेदार- केजरीवाल