Air India New International Flights: टाटा ग्रुप के एयर इंडिया (Air India) टेक ओवर के बाद से एयरलाइंस में कई बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. अब एयर इंडिया ने ऐसा ऐलान किया है जिससे हजारों यात्रियों को सुविधा मिलेगी. एयर इंडिया ने बताया है कि अब एयरलाइंस इस महीने के अंत यानी 30 अक्टूबर 2022 से देश के कई प्रमुख शहरों से कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स (International Flights) का संचालन करेगी. इसमें अमेरिका, दोहा जैसे देशों के लिए कई नई फ्लाइट्स की शुरुआत की जाएगी. कंपनी ने यह ऐलान क्या है कि वह हैदराबाद और चेन्नई से दोहा के लिए 20 वीकली डायरेक्ट फ्लाइट्स की शुरू की जाएगी.


वहीं अमेरिका (America) के लिए देशभर के कई शहरों से 40 फ्लाइट्स की शुरुआत की जाएगी. कंपनी लंदन के लिए भी 42 नई फ्लाइट्स की शुरुआत देश के अलग-अलग शहरों से करेगी. इसके साथ ही एयर इंडिया ने अपने कस्टमर्स को जानकारी दी हैं कि इन सभी फ्लाइट्स की बुकिंग शुरू कर दी गई हैं. अगर आप भी विदेश यात्रा करना चाहते हैं तो इस फ्लाइट्स में जल्द से जल्द बुकिंग करवा सकते हैं.


इन शहरों से मिलेगी इंटरनेशनल डायरेक्ट फ्लाइट


आपको बता दें कि एयर इंडिया ने अहमदाबाद (Ahmedabad), अमृतसर (Amritsar), कोच्चि (Kochi), हैदराबाद (Hyderabad), गोवा (Goa), दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai) से लंदन के लिए फ्लाइट्स की शुरुआत की है. इसके साथ ही इन शहरों से अमेरिका के वाशिंगटन, शिकागो, सैन फ्रांसिस्को,  न्यूयॉर्क और नेवार्क न्यू जर्सी के लिए फ्लाइट्स शुरू की गई है.


ध्यान देने वाली बात ये है कि यह सभी डायरेक्ट इंटरनेशनल फ्लाइट्स हैं. इससे यात्रियों की समय की भी बचत होगी और वह जल्द से जल्द अपने डेस्टिनेशन पहुंच जाएंगे. अगर आप इन जगहों पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो जल्द से एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट https://www.airindia.in/ पर विजिट करके बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा आप एयरपोर्ट काउंटर या  रजिस्टर्ड ट्रैवल एजेंसी या एजेंट से भी बुकिंग करवा सकते हैं.


कितना देना होगा किराया


एयर इंडिया अपने ग्राहकों के किफायती किराए में आरामदायक सफर देने की कोशिश कर रहा हैं. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अगर आप मुंबई से लंदन तक की फ्लाइट की बुकिंग करते हैं तो इकोनॉमी क्लास के लिए आपको 47,360 रुपये देने होंगे. वहीं बिजनेस क्लास के लिए आपको 2,12,176 रुपये का शुल्क देना होगा. यह शुल्क 11 अक्टूबर के रेट्स के अनुसार है. 


ये भी पढ़ें-


Government Scheme: क्या केंद्र सरकार स्टूडेंट्स को देने जा रही है फ्री लैपटॉप? जानें 'पीएम लैपटॉप स्कीम' की सच्चाई


Home Loan: लोन की ब्याज दरों में इजाफे के बाद भी कम नहीं हो रहा Home Buyers का उत्साह! होम लोन लेने वालों की संख्या दोगुनी