विमान में अब मिलेगा भोजन के साथ मैगजीन भी, कोरोना के घटते मामलों के बाद सरकार का फैसला
Meal in Flight: कोरोना के मामलों में कमी के बाद सरकार ने विमानों में यात्रियों को भोजन परोसने के साथ न्यूजपेपर उपलब्ध कराने की इजाजत दे दी है.
Meal in Flights: हवाई यात्रा (Air Travel) के दौरान अब यात्रियों को Meal सर्व किया जाएगा. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ( Civil Aviation Ministry) ने इसकी इजाजत दे दी है. मंत्रालय के मुताबिक उसने एयरलाइनों को सभी घरेलू उड़ानों में भोजन परोसने को कहा है. दरअसल Covid 19 महामारी की वजह से एयरलाइनों को दो घंटे से कम अवधि वाली उड़ानों में भोजन परोसने की अनुमति नहीं थी.
भोजन के साथ मैगजीन भी उपलब्ध
कोरोना मामलों में देश में लगातार कमी आ रही है. इसके मद्देनजर उड्डयन मंत्रालय ने ये फैसला लिया है. मंत्रालय के मुताबिक घरेलू रुट्स में यात्रा सेवा मुहैया कराने वाली एयरलाइन सफर के दौरान भोजन परोस सकती हैं. यात्रा की समय सीमा के लिमिट को भी खत्म कर दिया गया है. मंत्रालय ने घरेलू उड़ानों में यात्रियों के लिए मैगजीन और न्यूजपेपर फिर से मुहैया कराने की भी इजाजत दे दी है.
मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा है कि घरेलू और इंटरनेशनल एयरलाइंस मैगजीन और रीडिंग मटेरियल यात्रियों को विमान में पढ़ने के लिये उपलब्ध करा सकती है. मंत्रालय ने ये फैसला स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ विमार विमर्श करने के बाद लिया है.
कोरोना के बाद बंद हो गई थी सेवा
बीते वर्ष कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बाद सरकार ने फ्लाइट्स में इन सेवाओं पर रोक लगा दी थी. फैसले के पीछे की वजह ये थी कि विमान में क्रू मेंबर और यात्रियों के बीच कम से कम आमना सामना हो, जिससे कोरोना को फैलने से रोका जा सके.
ये भी पढ़ें
Health Insurance: जानें नेटवर्क और नॉन-नेटवर्क हॉस्पिटलाइजेशन का फर्क जो आपकी करेगा मदद