Air pollution in Delhi: दिवाली के बाद दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है. प्रदूषण का स्तर बढ़ने के बीच रूम एयर प्यूरीफायर (Air Purifiers) की बिक्री में जोरदार उछाल आया है. पिछले वर्ष की तरह इस साल भी दिवाली के बाद एयर प्यूरीफायर की बिक्री (Air Purifiers sale) बढ़ रही है. इस बीच देश में एयर प्यूरीफायर का कारोबार 500 करोड़ रुपये का हो गया है. इस उत्पाद की कुल बिक्री में दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत उत्तर भारत का तीन-चौथाई का योगदान है.
वायरस के खतरे से मिलेगी सुरक्षा
इस सीजन में एयर प्यूरीफायर कंपनियां नए मॉडल पेश करने के साथ न केवल खराब वायु गुणवत्ता से बल्कि सार्स सीओवी-2 वायरस के भी खतरे से भी सुरक्षा देने का दावा कर रही हैं. इस सीजन में एयर प्यूरीफायर कंपनियां नए मॉडल पेश करने के साथ न केवल खराब वायु गुणवत्ता से बल्कि सार्स सीओवी-2 वायरस के भी खतरे से भी सुरक्षा देने का दावा कर रही हैं.
परिवारों को मिलेगी जरूरी राहत
यूरेका फोर्ब्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी मार्जिन आर श्रॉफ ने पीटीआई-भाषा को बताया, "हमें विश्वास है कि हमारे उत्पादों की नई श्रृंखला 2021 के दौरान एक महत्वपूर्ण बाजार हिस्सेदारी हासिल करेगी. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि इनसे देशभर के हजारों परिवारों को बहुत जरूरी राहत मिल पाएगी.
जानें क्या बोले केंट के चेयरमैन?
उन्होंने आंकड़े दिए बिना कहा कि इस श्रेणी में कंपनी की बिक्री पिछले साल की तुलना में 30 फीसदी तक बढ़ गई है. केंट आरओ के संस्थापक एवं चेयरमैन महेश गुप्ता ने कहा कि कंपनी ने पिछले साल की तुलना में इस सीजन में पहले ही बिक्री में बढ़ोतरी देखी है और उम्मीद है कि यह गति सर्दियों के अंत तक जारी रहेगी.
स्कूल रहेंगे बंद
उन्होंने कहा कि पहले केंट एयर प्यूरीफायर की 70 फीसदी बिक्री दिल्ली एनसीआर में होती थी, लेकिन इस साल इनकी मांग अन्य शहरों से भी बढ़ी है. दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर स्तर के करीब है. इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने शनिवार को स्कूलों को एक सप्ताह के लिए बंद करने सहित कई आपातकालीन उपायों की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें:
Upcoming IPO: अगले हफ्ते बाजार से बंपर कमाई का मौका, खुलेंगे इन दो कंपनियों के IPO, निवेश करें सिर्फ 14000 रुपये