Air Traffic In India: देश में हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. विमानन सुरक्षा नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सितंबर 2022 में हवाई सफर करने वालों की संख्या में 64.61% की बढ़ोतरी हुई है. सितंबर के महीने में करीब 1.03 करोड़ लोगों ने हवाई सफर पूरे देश में किया है. ध्यान देने वाली बात ये है कि यह आंकड़ा केवल डोमेस्टिक यात्रा (Domestic Travelling)  करने वाले ट्रैवलर्स का है. इनमें से करीब 76.6 लाख यात्रियों ने लोकल रूट पर यात्रा की है.


पैसेंजर्स लोड फैक्टर में इजाफा
डीजीसीए (DGCA) के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त के बाद सितंबर के महीने में भी एयरलाइंस का औसत पैसेंजर्स लोड फैक्टर यानी पीएलएफ (PLF) 77.5% रहा है. वहीं पिछले महीने PLF 72.5% का है. किसी भी एयरलाइन की पैसेंजर्स लोड फैक्टर से यह पता चलता है कि एयरलाइन्स अपनी क्षमता के अनुसार कितने यात्रियों के साथ ट्रैवल कर रहा है. आपको बता दें अकासा एयर अगस्त में लॉन्च हुआ है. इसके बाद से ही लगातार अकासा एयर में यात्रा करने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है.


सबसे ज्यादा यात्रियों को पहुंचाया घर
घरेलू हवाई यात्रा के ट्रैफिक में सबसे बड़ी हिस्सेदारी इंडिगो (IndiGo) की है. यह करीब 57% की हैं. सितंबर 2022 में करीब 59.72 लाख यात्री इंडिगो से यात्रा करके अपने घरों को गए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर घरेलू हिस्सेदारी में विस्तारा (Vistara) है जिसमें 9.96 लाख यात्री सितंबर के महीने में यात्रा करके आए हैं. विस्तारा की हिस्सेदारी करीब 9.96% की है. इसके अलावा एयरएशिया इंडिया (AirAsia India), एयर इंडिया (Air India) की हिस्सेदारी 24.7% की है. वहीं स्पाइसजेट की हिस्सेदारी करीब 8% की घरेलू मार्केट में सितंबर के महीने में रही है.


यात्रियों की संख्या में आई तेजी
आपको बता दें कि साल 2022 की शुरुआत में हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या केवल 64 लाख ही थी, जो सितंबर में बढ़कर 1.03 करोड़ हो चुकी है. वहीं पिछले साल दिसंबर 2021 में करीब 1.12 करोड़ लोगों ने घरेलू फ्लाइट्स में ट्रैवल किया था. जनवरी 2022 से कंपनियां ने यात्रियों की गिरती संख्या को देखते हुए 7% कम फ्लाइट्स का संचालन किया था, लेकिन अक्टूबर में यह उम्मीद जताई जा रही हैं फेस्टिव सीजन के कारण हवाई यात्रा करने वालों की संख्या में कई गुना तक इजाफा हो सकता है. 


ये भी पढ़ें-


Loan Costly: एक्सिस बैंक के कस्टमर्स को लोन पर देना होगा ज्यादा ब्याज! बैंक ने अपनी MCLR में किया 0.25% का इजाफा, चेक करें नई दरें