799 रुपए में डोमेस्टिक और 999 रुपए में पाएं इंटरनेशनल फ्लाइट्स की टिकटें, गोवा-दिल्ला रूट भी शामिल
एयर एशिया ने अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफ़र की पेशकश की है. इसके तहत ये एयरलाइन महज़ 799 रुपए की शुरुआती कीमत पर डोमेस्टिक फ्लाइट्स की टिकट बेच रही है. वहीं इंटरनेशनल फ्लाइट्स के टिकटों की शुरुआती कीमत 999 रुपए है. इसकी पूरी जानकारी आपको एयर एशिया की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
नई दिल्ली: बिग सेल के तहत एयर एशिया ने अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफ़र की पेशकश की है. इसके तहत ये एयरलाइन महज़ 799 रुपए की शुरुआती कीमत पर डोमेस्टिक फ्लाइट्स की टिकट बेच रही है. वहीं इंटरनेशनल फ्लाइट्स के टिकटों की शुरुआती कीमत 999 रुपए है. इसकी पूरी जानकारी आपको एयर एशिया की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
मार्च 11, 2018 वो आखिरी तारीख है जब तक डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स से जुड़ी बुकिंग की जा सकती है. वहीं 3 सितंबर, 2018 से लेकर 28 मई, 2019 तक की किसी भी तारीख के सफर के लिए बुकिंग की जा सकती है.
जिन रुट्स की वन वे फ्लाट्स पर ये सुविधा दी जा रही है उनमें- भुवनेश्वर से कोलकाता, भुवनेश्वर से रांची, गुवाहाटी से इंफाल, बागडोगरा से कोलकाता, इंफाल से गुवाहाटी और चेन्नई से बेंगलुरु जैसे रूट शामिल हैं. वही अलग-अलग कीमतों पर एयर एशिया कुछ और रूट्स पर डिस्काउंट टिकट बेच रहा है. जिनमें गोवा से नई दिल्ली का रूट भी शामिल है.
जिन इंटरनेशनल रुट्स की फ्लाट्स पर ये सुविधा दी जा रही है उनमें- भुवनेश्वर से कुआलालंपुर, कोच्चि से कुआलालंपुर, चेन्नई से कुआलालंपुर, विशाखापत्तनम से कुआलालंपुर और जयपुर से कुआलालंपुर जैसे रूट्स शामिल हैं.
क्या हैं छूट के नियम और शर्तें:
1. छूट का फायदा सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग पर ही मिलेगा जो आपको www.airasia.com पर करनी होगी.
2. किराए में एयरपोरट टैक्स जोड़ा जाएगा.
3. सीटें सीमित हैं और संभव है कि हर फ्लाइट में बुकिंग ना मिले.
4. छूट वन वे यानी सिर्फ एक तरफ के सफर पर मिलेगी.
5. ऑफ़र का मिलना या ना मिलना इसपर निर्भर करता है कि सीटें खाली हैं या नहीं. वहीं कैरिज से जुड़े नियम और शर्त भी लागू होंगे.