नई दिल्ली: गर्मियों के सीजन के शुरू होते ही एयरलाइन्स को ट्रैफिक बढ़ने की उम्मीद है. इसी उम्मीद को भुनाने के लिए एयरलाइन्स ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और बाजी मारी है एयर एशिया ने. एयर एशिया इंडिया ने सिर्फ 1399 रुपये में ऑल फेयर इन्क्लूसिव टिकट का ऑफर निकाला है. एयर एशिया ने भारतीय बाजार में एयर इंडिया, इंडिगो, जेट एयरवेज और स्पाइसजेट जैसी लो-कॉस्ट एयरलाइन के साथ मुकाबले के लिए ये ऑफर निकाले हैं.



एयर एशिया के इस ऑफर में बेंगलुरु, हैदराबाद, गोवा, गुवाहाटी, दिल्ली, कोच्चि और पुणे जैसी जगहों के लिए सस्ते किराए के टिकट निकाले गए हैं. कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट में बताया है कि “गर्मी की छुट्टियों का फायदा उठाने के लिए कंपनी ने प्रमोशनल स्कीम के तहत किराए कम रखे हैं.”


जानें एयर एशिया इंडिया के इस ऑफर के मेन बिंदु




  • आपको इस खास स्कीम का फायदा उठाने के लिए एडवांस बुकिंग करनी होगी.

  • इस स्कीम के तहत ऑल इन्क्लूसिव के लिहाज से सबसे कम किराया 1399 रुपये है

  • 26 मार्च 2017 तक टिकट खरीदने होंगें और बुक कराई गई टिकटों पर आप 31 अगस्त 2017 तक के बीच ही यात्रा कर पाएंगे.


जानें किन रूट्स पर हैं सस्ते टिकिट्स

  • एयर एशिया इंडिया के समर ऑफर के तहत बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच वन-वे ट्रैवल के लिए 1,399 रुपए में टिकट मिलेगा.

  • आपको गुवाहाटी-इंफाल रुट के लिए 1699 रुपए में एक साइड का एयर टिकट मिल पाएगा

  • बैंगलोर-गोवा के लिए आपको 1799 रुपये का एक तरफ का टिकट आपको मिल सकेगा.




यह जानकारी एयर एशिया इंडिया की वेबसाइट पर दर्ज है कि इस ऑफर के तहत कुछ अन्य रूट्स को भी कवर किया जाएगा. हालांकि एक और ऑफर में एयर एशिया ने रांची, नई दिल्ली और कोलकाता के बीच 1999 रुपये में हवाई सफर कराने का दावा किया है जो इसकी वेबसाइट पर मौजूद है.