Flight Offers: केवल 1475 रुपये में करें फ्लाइट से सफर! एयर एशिया ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लॉन्च किया यह स्पेशल ऑफर
AirAsia Flight Ticket Sale: अगर आप भी इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो 13 अगस्त 2022 तक एयर एशिया की घरेलू फ्लाइट्स की बुकिंग कराएं. यह ऑफर इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए नहीं लागू होगा.
AirAsia Launches Independence Day 2022 Sale: एयर एशिया भारत की बड़ी एयरलाइन कंपनी है. इसके जरिए हर दिन सैकड़ों की संख्या यात्री ट्रेवल करके अपने डेस्टिनेशन (Destination) तक पहुंचते हैं. भारत इस साल आजादी का 75वां साल मना रहा है. ऐसे में स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर एयर एशिया (AirAsia) अपने कस्टमर्स के लिए एक शानदार स्वतंत्रता दिवस सेल (Independence Day 2022) लेकर आया है. इस सेल में यात्रियों को केवल 1475 रुपये में प्लेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा.
अगर आप भी इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो 13 अगस्त 2022 तक एयर एशिया की घरेलू फ्लाइट्स (Domestic Flights) की बुकिंग कराएं. बता दें कि यह ऑफर इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए नहीं लागू होगा. इसके साथ ही आपकी यात्रा 25 अगस्त 2022 से लेकर 31 मार्च 2023 के बीच में होनी चाहिए. अगर आप भी इस शानदार ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो हम आपको इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं.
AirAsia ने ट्वीट कर दी जानकारी-
एयर एशिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके जानकारी दी है कि आजादी के 75वें साल को मनाने के लिए हम स्पेशल ऑफर लेकर आए हैं. आप केवल 1,475 रुपये में फ्लाइट्स से ट्रैवल कर सकते हैं. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए 13 अगस्त 2022 तक बुकिंग कराए.
Freedom never felt better. Celebrate 75 years of India’s Independence with special fares starting at ₹1,475! Book now till 13 August on https://t.co/4gF7kebVg3, the AirAsia India and @tata_neu mobile apps and earn #NeuCoins! #AzadiKaAmritMahotsav #IndependenceSale pic.twitter.com/4gJzMY1t8E
— AirAsia India (@AirAsiaIndia) August 10, 2022
'पहले आओ पहले पाओ' के तर्ज पर मिलेगी स्पेशल छूट
स्वतंत्रता दिवस 2022 के मौके पर एयर एशिया द्वारा मिल रही यह स्पेशल छूट पर का फायदा उठाने चाहते हैं तो जान लें कि इसका फायदा उठाने के लिए जल्द से जल्द बुकिंग कराएं. यह ऑफर पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर चल रहा है. इसके साथ ही यह ऑफर केवल लिमिटेड रूट्स के लिए ही लागू हुआ है. ऐसे में लिमिटेड सीटें (Limited Seats) भरने से पहले अपने फ्लाइट की बुकिंग करा लें.
ये भी पढ़ें-
Business Idea: इस फेस्टिव सीजन में शुरू करें यह शानदार बिजनेस! होगी अच्छी कमाई