AirAsia Splash Sale: आजकल समय बचाने के लिए लोग फ्लाइट से ट्रेवल करना पसंद कर रहे हैं. एविएशन इंडस्ट्री (Aviation Industry) को पिछले दो सालों में बड़े झटके लगे हैं, लेकिन कोरोना के मामलों में कमी होने के बाद से ट्रेवल और टूरिज्म इंडस्ट्री में भी तेजी देखी गई है. कई एयरलाइंस कंपनी अपने ग्राहकों को तरह-तरह के ऑफर्स दे रही है. बड़ी एयरलाइंस कंपनी एयर एशिया इंडिया (AirAsia India) अपने ग्राहकों को कई आकर्षक ऑफर फ्लाइट बुकिंग (AirAsia Flight Booking Offers) पर दे रहा है. आप केवल 1,497 रुपये में फ्लाइट से यात्रा कर सकते हैं. इस ऑफर का लाभ आप केवल कल तक यानी 10 जुलाई 2022 तक की बुकिंग पर उठा सकते हैं. इसके साथ ही आपका डेट ऑफ ट्रैवलिंग 26 जुलाई 2022 से लेकर 31 मार्च 2023 के बीच होना चाहिए.
इस Splash Sale की यह शर्त
आपको बता दें कि इस सेल का फायदा दिल्ली-जयपुर जैसे रूट्स की फ्लाइट में मिलेगा. यह ऑफर देश के कुछ स्पेशल रूट्स में ही मिलेगा.इसके साथ ही बुकिंग डेट्स और तारीख की शर्तें भी रखी गई हैं. ऐसे में आप बुकिंग करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सारे डिटेल्स जरूर पता कर लें. गौरतलब है कि एयरएशिया मलेशिया के एयरएशिया ग्रुप (AirAsia Group) का हिस्सा है जिसमें टाटा संस की कुल 83.67 प्रतिशत की हिस्सेदारी है.
AirAsia ने ट्वीट कर दी जानकारी-
अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस ऑफर के बारे में जानकारी देते हुए एयरएशिया ने बताया है कि इस मानसून के मौसम में आप ट्रेवल का प्लान बना रहे हैं तो एयरएशिया के इस फ्लैश सेल का लाभ उठा सकते हैं. इसमें आप 1,497 रुपये में फ्लाइट से यात्रा कर सकते हैं. इस सेल का लाभ उठाने के लिए आपको 10 जुलाई 2022 तक बुकिंग करना होगा.
इन लोगों को मिलेगा इस ऑफर का लाभ
इस खास ऑफर का लाभ पहले आओ, पहले पाओ के बेसिस पर मिलेगा. इसमें कुछ ही यात्रियों को 1,497 रुपये में फ्लाइट में ट्रेवल करने का मौका मिलेगा. इस ऑफर का लाभ केवल 15 उड़ानों के यात्रियों को मिलेगा. वहीं NeuPass सदस्यों को केवल 1,300 रुपये में फ्लाइट बुकिंग का लाभ मिलेगा. इस चार्ज में बेस फेयर, सर्विस टैक्स केवल शामिल है. आपको कन्वीनियंस फीस या मील चार्जेंस अलग से देने होंगे.
ये भी पढ़ें-
Credit Card Bill: एसबीआई क्रेडिट कार्ड बिल का करना है पेमेंट! इन तीन ऑफलाइन तरीकों से करें बिल जमा
Passport Apply: फटाफट बनवाना चाहते हैं पासपोर्ट तो इस तरह करें ऑनलाइन अप्लाई! जानें पूरा प्रोसेस