कोरोना महामारी के दौरान पर्यटन और होटल जैसे सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे. अब महामारी के मामले लगभग समाप्त हो जाने के बाद इन दोनों सेक्टरों में तेजी से सुधार हो रहा है. एयरबीएनबी की एक ताजी रिपोर्ट बताती है कि अब तो भारतीय पर्यटक बड़े पैमाने पर विदेश घूमने जा रहे हैं. रिपोर्ट में यह बात भी पता चली है कि भारतीय पर्यटकों को सबसे ज्यादा अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप पसंद है.
तेजी से बढ़ी इंटरनेशनल बुकिंग
एयरबीएनबी के अनुसार, साल 2022 की पहली तिमाही के मुकाबले इस साल भारतीय यात्रियों की इंटरनेशनल बुकिंग डबल हो गई है. जनवरी से मार्च 2023 के दौरान बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटकों ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए बुकिंग की. रिपोर्ट के अनुसार, विदेश जाने वाले भारतीय यात्रियों के बीच ब्रिटेन, अमेरिका और विभिन्न यूरोपीय देश सबसे लोकप्रिय जगहों के तौर पर उभरे हैं.
घरेलू स्तर पर भी शानदार तेजी
ऐसा नहीं है कि भारतीय पर्यटकों की सिर्फ विदेश यात्राएं ही बढ़ रही हैं. भारतीय पर्यटक देश के अंदर विभिन्न स्थानों पर यात्रा का आनंद उठाना चाह रहे हैं. वेअलग-अलग शहरों की खास जगहों और पहाड़ों पर छुट्टियां बिताने के विकल्प तलाश रहे हैं. बुकिंग के मामले में गोवा सबसे ऊपर है. इसके बाद बेंगलुरू, पुणे, दिल्ली और कुल्लू का स्थान है. साल भर पहले की तुलना में इस साल की पहली तिमाही के दौरान इस तरह की बुकिंग में 110 फीसदी की तेजी आई है.
बढ़ रहा है भारत का आकर्षण
दूसरी ओर विदेशी पर्यटकों के बीच भारत में घूमने का आकर्षण भी बढ़ रहा है. एयरबीएनबी की रिपोर्ट के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के बीच भारत आने को लेकर उत्साह बढ़ रहा है. वे भारत की समृद्ध संस्कृति और विरासत का हिस्सा बनना चाहते हैं. भारत आने वाले एयरबीएनबी के गेस्ट में सबसे ज्यादा लोग अमेरिका के रहे. इसके बाद ब्रिटेन, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा का स्थान रहा.
एयरबीएनबी के जनरल मैनेजर (भारत, दक्षिण पूर्व एशिया, हॉन्ग कॉन्ग और ताइवान) अमनप्रीत सिंह बजाज ने कहा, "यात्रा को लेकर हमें जो उत्साह देखने को मिल रहा है, उससे उपयोगी संबंध स्थापित करने का जबरदस्त अवसर पैदा होता है. इससे भारतीय यात्रियों के बीच नई जगहों के बारे में जानने और यादें सहेजने को लेकर बढ़ते आत्मविश्वास के बारे में पता चलता है."
एयरबीएनबी की रिपोर्ट में ये खास बातें सामने आई हैं...
- 2023 में लोगों ने कम लोकप्रिय जगहों पर जाने में काफी दिलचस्पी ली.
- अकेले यात्रा यानी सोलो ट्रैवल करने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है. भारत में अकेले यात्रा करने वाले लोगों की संख्या लगभग दोगुणी हो गई है.
- एयरबीएनबी पर परिवार के साथ यात्रा करना भारतीयों के बीच सबसे लोकप्रिय रहा और सालाना आधार पर इसमें 110 फीसदी से की बढ़ोतरी देखने को मिली.
- भारत में जिम्मेदार पर्यटन में भी महत्वपूर्ण बढ़ोतरी देखने को मिली है, क्योंकि यात्री बड़ी संख्या में ऐसी यात्रा को प्राथमिकता दे रहे हैं, जिससे समुदाय आधारित पर्यटन, पर्यावरण अनुकूल पर्यटन और सांस्कृतिक पर्यटन जैसी जिम्मेदार प्रक्रियाओं को बढ़ावा मिले.
- ठहरने के लिए लीक से हटकर अनूठी जगहों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. उदाहरण के लिए यात्री ट्रीहाउस, हाउसबोट और फार्म स्टे जैसी जगहों पर रहना चाहते हैं.
- घरेलू स्तर पर पुरी, चेन्नई, गोवा, देहरादून, मुंबई, कोच्चि, कोलकाता, बेंगलुरु, मुन्नार और नैनीताल सबसे अधिक पसंद किए जा रहे हैं.
- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बाली, लुसर्न, वियना, पेरिस, लिस्बन, स्पिलट, रोम, प्राग, सिंगापुर और बैंकॉक का आकर्षण बढ़ता जा रहा है.
ये भी पढ़ें: उर्वरकों के दाम पर लगेगी लगाम, साल भर तक नहीं बढ़ेगा भाव, मोदी सरकार ने दी ये मंजूरी