Airbnb Layoffs: दुनियाभर में कई दिग्गज कंपनियों में छंटनी का दौर जारी है. पिछले कुछ दिनों में लाखों कर्मचारियों को मंदी की आहट के कारण नौकरी से निकाल दिया गया है. अब इस लिस्ट में हॉस्पिटैलिटी फर्म एयरबीएनबी (Airbnd Layoffs 2023) का नाम भी जुड़ गया है. लाइवमिंट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अपने 30 फीसदी भर्ती करने वाले स्टॉफ (Recruiting Employees of Airbnd) की छंटनी का फैसला किया है. एयरबीएनबी के इस फैसले ने लोगों को चौका दिया है क्योंकि कंपनी ने साल 2022 में कुल 1.9 बिलियन डॉलर का प्रॉफिट हासिल किया था. ऐसे में इतने बड़े पैमाने के लाभ के बाद भी एयरबीएनबी ने अपने वर्कफोर्स को कम करने का फैसला किया है.
कितने कर्मचारियों पर पड़ेगा असर
बता दें कि एयरबीएनबी के इस फैसले के बाद कंपनी के कुल कर्मचारियों में से 0.4 फीसदी पर इसका असर पड़ेगा. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार एयरबीएनबी में कुल 6,800 कर्मचारी काम करते हैं. एयरबीएनबी में छंटनी की खबर झटके की तरह है क्योंकि सैन फ्रांसिस्को स्थित फर्म ने पहले यह जानकारी दी थी साल 2023 में कंपनी का विस्तार करने वाली है. ऐसे में छंटनी की खबर कर्मचारियों के लिए एक बड़ा झटका है. कंपनी के मुख्स कार्यकारी आधिकारी (CEO) ब्रायन चेस्की ने पिछले साल कहा था इकोनॉमी का हमारे बिजनेस पर असर नहीं पड़ेगा.
कंपनी के 2 से 4 फीसदी के ग्रोथ की है उम्मीद
इसके साथ ही कंपनी के फाइनेंशियल ऑफिसर डेव स्टीफेंसन ने कहा था कि कंपनी में लगातार बढ़त देखी जा रही है और यह आने वाले दिनों में बिजनेस को और आगे बढ़ाएगी. इसके अलावा डेव स्टीफेंसन ने यह भी कहा था कि पिछले साल 11 फीसदी ग्रोथ की तुलना में इस साल की ग्रोथ 2 से 4 फीसदी के बीच रहने की उम्मीद है.
अल्फाबेट ने भी कर्मचारियों की छंटनी
पिछले 6 से 7 महीनों में कई दिग्गज कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की छंटनी की है. इसमें ट्विटर, माइक्रोस्फॉट, अमेजन, गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट जैसी कई कंपनियों के नाम शामिल हैं. हाल ही अल्फाबेट इंक की सेल्फ-ड्राइविंग टेक्नोलॉजी यूनिट वायमो ने इस साल दूसरे दौर में कटौती कर दी है.रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे दौर में 137 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. इसके साथ ही इस कंपनी के कुल वर्कफोर्स में से 8 फीसदी यानी कि 209 कर्मचारियों की छंटनी की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें-