PM Modi News: पीएम मोदी से मिले एयरबस के CEO, भारत में निवेश को बढ़ाने के दिए संकेत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एयरबस कंपनी के सीईओ गुइलौमे फाउरी ने मुलाकात की है, कंपनी ने भारत में निवेश और बढ़ाने के संकेत दिए है.
![PM Modi News: पीएम मोदी से मिले एयरबस के CEO, भारत में निवेश को बढ़ाने के दिए संकेत Airbus CEO Meets PM Narendra Modi pledges deeper industrial ties with India PM Modi News: पीएम मोदी से मिले एयरबस के CEO, भारत में निवेश को बढ़ाने के दिए संकेत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/22/d77609fd4c0424bfa5719bedb12266ce1671721395179504_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Airbus Meet PM Modi India : भारत के एविएशन सेक्टर (Aviation Sector) में ग्रोथ के अवसरों को देखते हुए दुनियाभर की दिग्गज कंपनियां देश में निवेश करने पर विचार बना रही हैं. दुनिया की दिग्गज विमान निर्माता कंपनी एयरबस (Airbus) ने भी भारत में निवेश बढ़ाने के लिए संकेत दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ कंपनी के सीईओ गुइलौमे फाउरी (Company Chief Executive Guillaume Faury) ने मुलाकात की है. जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि, कंपनी भारत में अपना निवेश और बढ़ा सकती है.
एयर इंडिया से होगा सौदे
पीएम मोदी ने कहा कि वो भारत में अपनी इंडस्ट्रियल मौजूदगी को बढ़ाने पर जोर दे रहा है. सीईओ ने फिलहाल ये नहीं बताया कि प्रधानमंत्री के साथ इस बारे में क्या बात हुई है, और न ही विस्तार को लेकर कोई आंकड़े दिए हैं. हाल ही में एयर इंडिया (AirIndia) ने ऐलान किया था कि वो एयरबस के साथ कई विमानों के सौदे को अंतिम रूप दे रहा है. साथ ही भारतीय वायुसेना भी कई बड़े सौदे कर सकती है. इन अवसरों को देखते हुए भी कंपनी भारत में विस्तार की इच्छुक हैं.
एयरबस सीईओ ने ट्वीट दी जानकारी
Thank you PM @narendramodi for an excellent meeting with @Airbus. Proud that our commitment to India is contributing to your #AatmaNirbharBharat vision for aerospace & defence. We will continue to support civil aviation growth & deepen our industrial footprint in India. @PMOIndia pic.twitter.com/NhamOeDamH
— Guillaume Faury (@GuillaumeFaury) December 21, 2022
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की जानकारी ट्वीट के जरिए देते हुए एयरबस के सीईओ ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वो आत्मनिर्भर भारत अभियान ( Aatma Nirbhar Bharat) में सहयोग कर रहे हैं. और वो भारत के सिविल एविएशन ग्रोथ को तेज करने मे सहयोग और भारत में अपना औद्योगिक विस्तार को बढ़ाना जारी रखेंगे. यह बैठ इसलिए अहम है क्योंकि एयरबस दुनिया का सबसे बड़ा सिविल एविएशन प्लेयर है वहीं भारत दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला सिविल एविएशन सेक्टर है. कंपनी पहले ही कह चुकी है कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बीच भारत ने हालातों को अच्छे से संभाल लिया है. ऐसे में कंपनी उनकी ग्लोबल सप्लाई चेन में भारत की भूमिका को बढ़ाने पर गंभीरता से विचार कर रही है. कंपनी भारत में और प्रोडक्शन लाइन खोल सकती है या ऐसे समझौते कर सकती है.
250 एयर बस जेट खरीदेगा टाटा ग्रुप
एयर इंडिया ने हाल ही में अपनी फ्लीट को बढ़ाने की योजना का खुलासा किया है, जिसका बड़ा हिस्सा एयरबस की झोली में गिर सकता है. सूत्रों के अनुसार टाटा ग्रुप 250 एयर बस जेट खरीदने जा रहा है वहीं बड़ी संख्या में ए 350 को भी खरीदने की योजना है. ये पूरा ऑर्डर हजारों करोड़ रुपये का होगा. फिलहाल इस सौदे की डिटेल सामने नहीं आई है और न ही किसी भी पक्ष ने कोई बयान दिया है. हालांकि टाटा ग्रुप ने पहले ही अपनी एयर इंडिया फ्लीट में बदलाव के संकेत दे दिए थे. इतने बड़े ऑर्डर को देखते हुए एयरबस भारत में विस्तार करने की योजना बना रही है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)