Airbus: देश के आठ शहरों में बनेंगे एयरबस के H125 हेलीकॉप्टर, TATA की पार्टनरशिप में बनेंगे एडवांस्ड विमान
Airbus: एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनी एयरबस (Airbus) भारत में आठ शहरों में अपना दूसरा असेंबली लाइन खोल सकता है. इसके लिए कुछ आठ शहरों के नाम पर विचार किया जा रहा है.
Airbus: यूरोप की एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनी एयरबस (Airbus) ने अपने एच 125 हेलीकॉप्टरों के निर्माण के आखिरी चरण के लिए भारत के आठ शहरों को चुना है. कंपनी इन शहरों में दूसरे प्लांट यानी चौथा असेंबली लाइन को खोलने का प्लान बना रही है. इसके लिए एयरबस ने भारत की टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) के साथ पार्टनरशिप भी की है. खास बात ये है कि अगले कुछ दिनों में ही कंपनी के पहले असेंबली लाइन का उद्घाटन होना है. इसके बाद यहां पर C295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट का निर्माण किया जाएगा.
एयरबस के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन का बड़ा बयान
मामले पर जानकारी देते हुए एयरबस के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन Olivier Michalon ने बताया है कि हमने फिलहाल भारत में आठ ऐसे शहरों को चिह्नित किया है जहां पर आखिरी असेंबली लाइन को खोलने पर विचार किया जा रहा है. अभी फिलहाल कंपनी इसका मूल्यांकन कर रही है. उन्होंने अपने बयान में उन शहरों के बारे में जानकारी नहीं दी, लेकिन यह कहा कि वह जल्द ही इसकी घोषणा कर सकते हैं. गौरतलब है कि एयरबस कंपनी का यह चौथा प्लांट होगा जहां सिंगल-इंजन के हेलीकॉप्टर का निर्माण होगा. इससे पहले कंपनी के प्लांट अमेरिका, फ्रांस और ब्राजील जैसे देशों में रहे हैं. बता दें कि भारत में सिंगल-इंजन 125 की फाइनल असेंबली लाइन (FAL) प्राइवेट सेक्टर में नागरिक हेलीकॉप्टर बनाने वाली पहली कंपनी है.
अगले 20 सालों में होगा 500 हेलीकॉप्टर का निर्माण
एयरबस को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भारतीय उपमहाद्वीप पर ऐसे हेलीकॉप्टरों की भारी मांग होगी. इसके बाद कंपनी को उम्मीद है कि इस प्लांट से हर साल 10 हेलीकॉप्टर का उत्पादन होगा जिसका शुरुआत साल 2026 से शुरू हो जाएगा. Olivier Michalon ने यह भी कहा कि भारत में निर्मित होने वाले हेलीकॉप्टर न सिर्फ कम समय में बनेंगे बल्कि यह आसपास के पड़ोसी देशों की डिमांड को भी पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि एच 125 हेलीकॉप्टर भारत में ए320 एयरबस के समान ही सफल होंगे. भारत के गुजरात के वडोदरा में एयरबस की पहली असेंबली साइन लगभग बनकर तैयार हो चुकी है. इसमें एयरफोर्स के लिए C295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट का निर्माण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-