Airfare Rises: अगर आप इस Year End पर क्रिसमस ( Christmas) और न्यू ईयर ( New Year) के दौरान परिवार के साथ किसी टूरिस्ट डेस्टीनेशन ( Tourist Destination)  पर घुमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अब आपको अपनी जेब ज्यादा ढ़ीली करनी होगी. क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर ज्यादा से ज्यादा लोग घुमने की प्लानिंग कर रहे हैं. ऐसे में जबरदस्त मांग को देखते हुये डोमेस्टिक फ्लाइट्स के एयर टिकट के किराये (AirFare) में बढ़ोतरी देखी जा रही है. 


एयर रुट्स खुलने से बढ़ी मांग


कई देशों के लिये हवाई रुट्स ( Air Routes ) को खोल दिया गया है तो कोरोना के चलते लगाये गये बंदिशें भी वापस ले ली गई है. ऐसे में विदेशी टूरिस्ट भी भारत आ रहे हैं जिसके चलते देश के भीतर एयर ट्रैवलिंग के लिये आपको ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी. 


सबसे ज्यादा जिन एयर रुट्स पर किराये बढ़े हैं उनमें शामिल है उदयपुर, जयपुर, गोवा और तिरुपति. दिल्ली, मुंबई और गोवा के लिये हवाई टिकट 30 फीसदी तक महंगा हो चुका है. तो कुछ रुट्स पर 15 फीसदी तक किराया महंगा हुआ है. 


कोरोना मामलों में कमी के चलते ट्रैवलिंग 


जानकारों की मानें तो देश में ज्यदातर लोगों को कोरोना का एक वैक्सीन लग चुका है वहीं कोरोना मामलों में भी लगातार कमी आ रही है. यही वजह है कि आने वाले टूरिस्ट सीजन में लोग घुमने की प्लानिंग कर चुके हैं. अगर आप भी इस सर्दियों के सीजन में 2022 का स्वागत करने के लिये किसी टूरिस्ट डेस्टीनेशन पर जाना चाह रहे हैं तो और हवाई किराया महंगा हो जाये उसके पहले अपना ट्रैवल प्लानिंग तैयार कर लें. 


ये भी पढ़े: 


PM Vaya Vandana Yojana: जानियें सीनियर सिटीजन के लिये चलाई जा रही इस स्कीम के बारे में, जो देता है 9250 रुपये का मंथली पेंशन


Life Insurance: जीवन बीमा पॉलिसी लेना महंगा हो सकता है, कंपनियां प्रीमियम रेट्स बढ़ाने पर कर रही विचार