Airfare on Rakhi 2024: अगस्त 2024 में छुट्टियों की भरमार हैं. अगले महीने रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2024) पड़ने वाला है. इस त्योहार को भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर लोग बड़ी संख्या में यात्रा करते हैं. इस साल राखी के मौके पर लंबा वीकेंड पड़ने वाला है. इस कारण देश के प्रमुख हवाई रूट्स पर हवाई किराये में 46 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज हुई है.
राखी पर 46 फीसदी तक बढ़ा हवाई किराया
15 से 19 अगस्त के बीच स्वतंत्रता दिवस से लेकर रक्षाबंधन के कारण लंबा वीकेंड पड़ने वाला है. गुरुवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कारण छुट्टी रहेगी. 17 और 18 को शनिवार और रविवार के कारण छुट्टी रहेगी. वहीं सोमवार को रक्षाबंधन के कारण अवकाश रहेगा. इस लंबी छुट्टी के कारण बेंगलुरु-मुंबई रूट (Bengaluru-Mumbai Route) के बीच 14 से 20 अगस्त के बीच औसत किराया 3,969 रुपये पहुंच गया है जो साल 2023 की समान अवधि की तुलना में 37.6 फीसदी ज्यादा है. वहीं इस अवधि में बेंगलुरु और कोच्चि रूट (Bengaluru-Kochi Route) में किराया 3,446 रुपये है जो कि साल 2023 की तुलना में 46.3 फीसदी ज्यादा है.
गौरतलब है कि भारत में लोग वीकेंड में घूमना ज्यादा पसंद करते हैं. ऐसे में इस कारण हवाई किराये में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलती है. इस कारण दिवाली, क्रिसमस, होली और गर्मियों की छुट्टियों में देश में हवाई किराये में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलती है.
बजट 2024 में एविएशन इंडस्ट्री को क्या मिला
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने 23 जुलाई 2024 को संसद में बजट पेश किया था. इस केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री ने अलग-अलग सेक्टरों के लिए कई अहम ऐलान किए हैं. इस बजट में एविएशन क्षेत्र के विकास के लिए केंद्रीय मंत्रालय ने 2,357.14 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. वहीं पिछले बजट में केंद्रीय मंत्रालय ने 2,922.12 करोड़ रुपये जारी किए थे.
ये भी पढ़ें-
Stock Market Holiday: अगस्त में इतने दिन शेयर बाजार रहेगा बंद, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट