भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो, तो मैदान चाहे कोई हो, रोमांच बढ़ जाता है. क्रिकेट में दोनों देशों की टक्कर के नाम कई शानदार रिकॉर्ड हैं. पिछले कुछ सालों में तनाव बढ़ने से दोनों देशों के बीच सीधे मुकाबले बहुत कम हो गए हैं. इस कारण दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी दोनों पड़ोसियों लेकिन पुराने प्रतिद्वंदियों की भिड़ंत का इंतजार करते रहते हैं.
अभी से बनने लगे कई रिकॉर्ड
क्रिकेट के शौकीनों का यह इंतजार अब जल्दी ही समाप्त होने वाला है. अभी से चंद महीने बाद फिर से भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान पर टकराने वाले हैं. इस बार का मजा वैसे भी कई गुणा ज्यादा होने वाला है, क्योंकि मुकाबला कोई आम नहीं होगा, बल्कि विश्व कप का होगा. स्वाभाविक है कि यह मुकाबला कई मामलों में नए कीर्तिमान बनाएगा. इसका असर अभी से दिखने लगा है.
तीन महीने बाद होगा मैच
आगामी क्रिकेट विश्व कप (2023 ICC Men’s Cricket World Cup) के शेड्यूल के हिसाब से भारत और पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर को होगा. इसका आयोजन गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा. मतलब अभी दोनों देशों के मुकाबले में पूरे तीन महीने का समय बचा हुआ है, लेकिन अहमदाबाद शहर अभी ही प्रभावित होने लग गया है.
एक रात का किराया 50 हजार
मैच की घोषणा होने के बाद से ही अहमदाबाद में होटलों के किराए आसमान पर पहुंच गए. हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर में ईज माय ट्रिप के सीईओ निशांत पिट्टी के हवाले से बताया गया है कि मैच के ऐलान के बाद अहमदाबाद के होटलों का एक रात का किराया 5 गुणा तक बढ़ गया है. लग्जरी होटल एक रात के 50 हजार रुपये तक चार्ज कर रहे हैं.
7 गुणा तक बढ़े टिकटों के दाम
प्रस्तावित मैच का असर यहीं तक सीमित नहीं है. विमानों के किराये भी रिकॉर्ड बनाने लग गए हैं. मैच से एक दिन पहले यानी 14 अक्टूबर के लिए दिल्ली और मुंबई से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट टिकट के दाम 15 हजार रुपये से 22 हजार रुपये तक पहुंच गए हैं. सामान्य दिनों में इन दो शहरों से अहमदाबाद के लिए करीब 3000 रुपये में फ्लाइट की टिकटें मिल जाती हैं.
ये भी पढ़ें: कई देशों की पूरी इकोनॉमी से ज्यादा है भारत में इन लोगों के क्रेडिट कार्ड का बिल