Flight Ticket Price Hike: अगर आप आने वाले त्योहारी सीजन में घर जाने के बारे में सोच रहे हैं तो बता दें कि दशहरा और दिवाली के लिए हवाई किराया अभी से ही आसमान छूने लगा है. देश के कई घरेलू रूटों पर टिकट की कीमतों में 20,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कुछ एयरलाइंस ने ग्राहकों के लिए कुछ ऑफर का ऐलान किया है, लेकिन यह हवाई किराये में बढ़ोतरी के अनुपात में बेहद कम है. ऐसे में अगर फेस्टिव सीजन में हवाई यात्रा करने वाले हैं तो आपको ज्यादा जेब ढीली करनी होगी.
एडवांस बुकिंग में हुई 30 से 35 फीसदी तक की बढ़ोतरी
इस साल दशहरा 12 अक्टूबर को मनाया जाएगा. वहीं दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर से लेकर 2 नवंबर के बीच में हैं. ऐसे में त्योहारी सीजन में लोग बड़ी संख्या में अपने घरों को जाते हैं जिसका असर हवाई किराये पर दिखता है. दशहरा और दिवाली से कई महीने पहले ही लोग बड़ी संख्या में टिकट बुकिंग के लिए प्रयास करते हैं. उन्हें सस्ते हवाई टिकट की उम्मीद रहती है, लेकिन कंपनियों के डिस्काउंट ऑफर के बाद भी हवाई किराये आसमान छूने लगते हैं.
त्योहारी सीजन में फ्लाइट एडवांस बुकिंग की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखने को मिलती है. इस साल भी अभी से ही अक्टूबर और नवंबर के महीने के लिए जबरदस्त एडवांस बुकिंग देखी जा रही है.
इन रूट्स पर सबसे ज्यादा महंगे हुए टिकट्स
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक इक्सिगो ने बताया, दिवाली 2024 में पिछले साल की तुलना में हवाई किराये में ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. यह तेजी बुकिंग के तीन महीने पहले से ही देखी जा रही है. कई लोकप्रिय घरेलू रूट्स के एकतरफा किराये में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मुंबई से पटना के बीच हवाई कराये अभी से ही 20,000 रुपये से अधिक हो गया है. वहीं बेंगलुरु से वाराणसी और बेंगलुरु से पटना का किराया 24,000 से 30,000 रुपये की बीच पहुंच गया है. वहीं महत्वपूर्ण रूट्स जैसे मुंबई से लखनऊ और दिल्ली से गुवाहाटी के बीच का किराया 14,000 से लेकर 18,000 रुपये के बीच पहुंच गया है. मुंबई-हैदराबाद रूट के बीच वन-वे फेयर में 21 फीसदी और दिल्ली-चेन्नई रूट में एयर फेयर में 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी जा रही है.
क्या कर रही सरकार
त्योहारी सीजन से पहले बढ़ते हवाई किराये को देखते हुए केंद्र सरकार ने एयरलाइंस से कुछ खास रूट्स पर फ्लाइट्स की संख्या में बढ़ोतरी करने का अनुरोध किया है. एक सीनियर सरकारी अधिकारी ने मनीकंट्रोल से बात करते हुए कहा कि हमने कई एयरलाइंस से देश के प्रमुख रूट्स पर अधिक फ्लाइट्स के संचालन की बात कही है. इससे हवाई किराये को नियंत्रित रखने में मदद मिलेगी. बता दें कि देश में मांग और आपूर्ति न मैच होने के कारण हवाई किराये में बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें-
Reliance AGM: अंबानी का बड़ा एलान, AI-क्लाउड वेलकम ऑफर में जियो यूजर को मिलेगा 100GB फ्री स्टोरेज